लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस ने ऑपरेशन मिडनाइट की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन मिडनाइट के तहत राजधानी पुलिस की टुकड़ियां लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में विजिट करेंगी. साथ ही झुंड बनाकर खड़े होने वाले आवारा लोगों से पूछताछ की जाएगी. ऐसे में जहां रात में घूमने वाले अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी तो वहीं सड़क के किनारे झुंड लगाकर लोगों पर फब्तियां कसने वाले आवारा लोगों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.
100 स्थानों पर पुलिस की होगी खास नजर
- ऑपरेशन मिडनाइट के तहत लखनऊ पुलिस ने राजधानी लखनऊ के 10 ऐसी जगहों को चिन्हित किया है.
- रात में बड़ी संख्या में लोग झुंड बनाकर खड़े होते हैं और आने-जाने वाले लोगों पर फब्तियां कसते हैं.
- राजधानी लखनऊ के मुख्य इलाकों की बात करें तो हजरतगंज में पांच, आलमबाग में चार, कृष्णा नगर में 14 ऐसी जगह को चयनित किया गया है.
- इन जगहों पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर लोगों से पूछताछ करेगी और फालतू खड़े होने वाले लोगों पर कार्रवाई भी करेगी.
- अभी तक अभियान के तहत 1400 अराजकतत्वों के साथ पूछताछ की गई है, जिनमें से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जिले में अपराध को कम करने और लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. ऑपरेशन के तहत ऐसे आपराधिक लोगों पर लगाम लगेगी तो वहीं आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी