लखनऊ:लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है. एक तरफ जहां जगह-जगह तहसील और गांव में प्रशासन द्वारा वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल को बताया जा रहा है, वहीं अलग-अलग तरीके से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ की पुलिस द्वारा विश्वास पर्ची अभियान भी चलाया गया, जिसमें लोगों को पुलिस ने पर्ची देख कर बिना किसी डर और दबाव के वोट करने की अपील की. राजधानी लखनऊ की पुलिस लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर जनता के बीच विश्वास पर्ची देकर उनको निडर होकर वोट डालने का विश्वास दिला रही है.
इसके लिए राजधानी लखनऊ के हर थानों की पुलिस गांव-गांव जाकर जनता को भयमुक्त मतदान करने को लेकर जागरूक कर रही है, वहीं पुलिस द्वारा लोगों को विश्वास पर्ची भी दी जा रही है. पुलिस ने जनता से अपील की कि मतदान के दिन मतदान केंद्र जाकर लोग वोट अवश्य करें और किसी दबाव में न आए.