लखनऊ: राजधानी में पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. युवक को उसके पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई बहन ने मिलकर लोहे की राड और हथौड़े से सिर पर वारकर मौत की नींद सुला दिया. वजह सम्पति विवाद था. हत्या की घटना जिस समय हुई, मृतक की पत्नी मकान के उपर अपने कमरे में मौजूद थी. खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह का कहना है कि पैसे के लेन-देन के विवाद के कारण यह घटना हुई है. सभी चारों आरोपी पकड़ लिए गए हैं. जरदोजी में इस्तेमाल की जाने वाली मुठिया बनाने का काम करने वाला हलीम (45) उर्फ पप्पे हसनगंज कोतवाली क्षेत्र पुरानी बांसमडी में अपनी पत्नी रहनुमा के साथ रहता था. शुक्रवार को हलीम को उसी के घर में उसके पिता नसीर उर्फ पप्पे से पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद उसकी सौतेली मां शैदा, सौतेले भाई फरहान और सौतेली बहन खुशबू से मारपीट और गाली गलौच शुरू हो गई.
हलीम से जब उसके पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई-बहन से विवाद हो रहा था, तब उसकी पत्नी रहनुमा घर में दूसरी मंजि़ल पर बने अपने कमरे में मौजूद थी. विवाद इतना बढ़ गया की हलीम के सौतेले भाई फरहान ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए हलीम उर्फ पप्पे के सिर पर लोहे के भारी भरकम राड से हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर हलीम की पत्नी नीचे आई तो पति को लहुलुहान हालत में पड़ा देख कर उसने शोर मचाया. रहनुमा की चीख सुन कर आस-पास के लोग आए. इससे पहले कि हलीम को अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक हलीम की पत्नी रहनुमा की तहरीर पर हलीम के पिता नसीर उर्फ कल्लू, सौतेली मां शैदा, सौतेला भाई फरहान और सौतेली बहन खुशबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
रुपये को लेकर चल रहा था विवाद
एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि सभी चार आरोपी पकड़ लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि चार या पांच लाख रुपये को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद चल रहा था. हत्या का कारण भी पैसों का लेनदेन ही सामने आया है. मृतक की पत्नी रहनुमा का कहना है कि उसके ससुर और सौतेली सास, देवर और ननद उसके परिवार को घर खाली करने के लिए लम्बे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. रहनुमा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान भी विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत उसने मदेयगंज पुलिस चौकी पर की थी.
ये भी पढ़ें: हाथरस कांड में निलंबित IPS विक्रांत वीर 6 महीने बाद बहाल
मृतक युवक को किया जा रहा था प्रताड़ित
रहनुमा ने बताया कि उसके ससुर उसके पति को चार लाख रुपये देने के लिए अपने पुत्र फरहान, पुत्री खुशबू और पत्नी शैदा के साथ मिल कर काफी दिनों से प्रताड़ित कर घर खाली करने के लिए दबाव बना रहे थे. शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. झगड़े के दौरान रहनुमा घर के ऊपर बने कमरे में अपना सामान समेट रही थी. तभी उसके पति की घर में हत्या कर दी गई.