लखनऊः राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में रविवार को बीएससी छात्रा की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि युवती के प्रेमी के दोस्तों को शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी.
छात्रा के पोस्टमार्टम में जो खुलासा हुआ वह हैरान और परेशान करने वाला है. आखिर कोई इतना बड़ा हैवान कैसे हो सकता है. तीन डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारों ने पहले छात्रा की गला घोंटकर हत्या की फिर बड़ी ही बेरहमी के साथ युवती के शरीर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ 19 वार किए. पीठ व पीठ पर किए गए वार 6 इंच गहरे थे.
रीढ़ की हड्डी में मिला चाकू का टुकड़ा
छात्रा की पीठ पर किए गए वार से यूरिन की थैली फट गई. छात्रा पर इतनी बेरहमी से वार किए गए कि रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा टूट कर फंस गया. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने उसे निकाला. पूरे शरीर पर चाकू के घाव होने के कारण छात्रा के शरीर से अत्यधिक खून निकला, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर कसाव के निशान पाए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण धारधार हथियार से हमला करने पर अत्यधिक रक्तस्राव बताया गया है. रेप की पुष्टि के लिए स्लाईड विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजी गई है, छात्रा के शरीर पर मिले बालों के डीएनए सैंपल लिए गए.
पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार
बता दें कि सरोजनीनगर के ही स्कूटर इंडिया चौराहे से पिपरसंड जाने वाली रोड पर नवोदय विद्यालय के सामने गहरु जंगल में बीएससी की छात्रा का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था. राजधानी लखनऊ में छात्र की निर्मम हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस पर जल्द से जल्द हत्यारों तक पहुंचने का दबाव था, लिहाजा पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और छात्रा के कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुट गई.
पढ़ें- पति को दारू पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म
जब सर्विलांस के माध्यम से युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो सरोजनीनगर के ही आजाद नगर निवासी मोहम्मद कैफ और इलाके के ही रहने वाले उसके 2 साथी आकाश और विशाल संदिग्ध नजर आए. पुलिस ने तीनों को पकड़ कर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तब तीनों ने घटना की पूरी दास्तान कह सुनाई.
जानिए, हत्या के पीछे की पूरी कहानी
दरअसल, मूल रूप से सीतापुर जिले के खैराबाद इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय युवती व बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सरोजनीनगर में अपने पिता व मां के साथ किराए पर रहती थी. कुछ दिनों से वो इलाके के ही गौरी स्थित एक ज्वैलर्स दुकान पर काम करती थी. छात्रा इससे पहले सरोजनीनगर के ही नादरगंज स्थित चप्पल कंपनी में भी कुछ दिन काम कर चुकी है. शुक्रवार को युवती की मां अपने गांव चली गई थी. पिता आलमबाग स्थित एक मटन शॉप पर गार्ड की नौकरी करता है. शनिवार को पिता जब अपनी ड्यूटी पर गया तो रात करीब 8 बजे युवती अपने घर से कहीं चली गई.
पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि छात्रा जब नादरगंज स्थित चप्पल कंपनी में काम करती थी, तभी मोहम्मद कैफ से उसकी दोस्ती हो गई. बाद में कैफ ने अपने दोस्त विशाल और आकाश से युवती को मिलाया. जिसके बाद छात्रा की तीनों से दोस्ती हो गई और उनकी बातचीत होने लगी. पूछताछ में मोहम्मद कैफ ने बताया कि शनिवार देर शाम छात्रा को गहरु जंगल में ले जाकर उसके साथ मौज मस्ती करने की योजना थी और उसने इस योजना की जानकारी पहले ही आकाश और विशाल को भी दे दी थी.
पढ़ें- जंगल में मिला युवती का शव, मौके पर पहुंची पुलिस
छात्रा से शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे प्रेमी दोस्त
शनिवार रात करीब 8 बजे कैफ अपनी बाइक से छात्रा को लेकर गहरु जंगल पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसी बीच जंगल में छुपे बैठे आकाश और विशाल भी उनके पास आ धमके. दोनों ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही. मोहम्मद कैफ ने भी छात्रा पर दबाव डाला, लेकिन छात्रा ने उन्हें मना कर दिया और जबरदस्ती करने पर दुराचार के मामले में फंसाने की धमकी दी.
पुलिस का कहना है कि छात्रा के विरोध करने पर जब आकाश और विशाल उसके साथ दुराचार नहीं कर पाए तो तीनों ने मिलकर दुपट्टे से पहले उसका गला घोंट दिया और फिर चाकुओं हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और मौके से चले गए. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि अभी रेप की पुष्टि नहीं हुई है, जांच रिपोर्ट का इतंजार है.