ETV Bharat / state

Crime News : कॉम्प्लेक्स की छत पर सो रहे चौकीदार की हत्या, छोटे भाई की पत्नी को चाकू से गोद डाला - लखनऊ में चौकीदार की हत्या

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित कॉम्प्लेक्स के चौकीदार की हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों और हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. वहीं दूसरी घटना में एक युवक ने छोटे भाई की पत्नी को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 11:17 AM IST

कॉम्प्लेक्स की छत पर सो रहे चौकीदार की हत्या. देखें खबर

लखनऊ : गोसाईगंज थाना क्षेत्र कोरिया मार्ग पर स्थित कॉम्प्लेक्स की छत पर सो रहे चौकीदारी शिवराज (45) की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार हमलावरों को सुराग नहीं लग पाया है. इस वजह से हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बड़े बेटे धर्मेंद्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गौरिया मार्ग पर स्थित कॉम्प्लेक्स में गोसाईगंज के सदरपुर करोरा गांव के मजरा करीमखेड़ा निवासी शिवराज (45) चौकीदारी करता था. कॉम्प्लेक्स उषापति त्रिपाठी का है. रविवार देर रात सोते समय हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी. शिवराज का शव सोमवार सुबह कॉम्प्लेक्स की छत पर ही मिला. शिवराज के चेहरे पर चोट के निशान थे. आसपास के लोगों ने बताया कि शिवराज रात में कॉम्प्लेक्स की छत पर ही सोता था. इसके अलावा शिवराज के पास जमीन नहीं थी. इसके चलते वह परिवार चलाने के लिए रात में चौकीदारी करता था और दिन में शाम को पांच से आठ बजे तक संकल्प पेट्रोल पम्प के सामने अंडे का ठेला लगाता था.

बड़े बेटे धर्मेंद्र के अनुसार रोज सुबह सात बजे के आसपास पिता घर आ जाते थे. सोमवार को काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो वह स्विच ऑफ था. इसके बाद घटनास्थल के पास स्थित ट्रेडर्स की दुकान पर काम करने वाले अपने भाई गोविन्द को इसकी जानकारी दी तो वह उस कॉम्प्लेक्स में पहुंचा जहां छत पर पिता का खून से लथपथ शव देख उसने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी. इसके बाद आननफानन डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल, एडीसीपी साउथ शशांक सिंह समेत अन्य पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चन्द्र मिश्रा को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के समय पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक हो गई. परिजनों का कहना था कि पुलिस एक तरफ बड़े बेटे धर्मेन्द्र से लिखा पढ़ी करवाने लगी और दूसरी तरफ परिजनों को बिना कुछ बताए शव को डाले में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बात से नाराज परिजनों ने बाइक दौड़ाकर शव ले जा रहे डाले को रुकवा लिया. इस पर पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर मामला शान्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि परिजनों ने किसी पर भी कोई अरोप नहीं लगाया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के सफल अनावरण के लिए क्राइम ब्रांच सहित चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को चाकू मार कर किया लहूलुहान, हालत गंभीर

निगोहां थाना क्षेत्र ब्रह्मदासपुर गांव में रंजिश के चलते एक युवक ने अपने छोटे भाई की पत्नी को चाकू से गोद डाला. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र में रहने वाले ब्रम्हदासपुर निवासी चेतराम की पत्नी प्रेम देवी का आरोप है कि उसके पति रोज की तरह मजदूरी करने तेलीबाग गए हुए थे. वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसके जेठ रामसजीवन ने रंजिश के चलते उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई जगह हमला कर दिया. जिससे उसकी गर्दन समेत शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई हैं. शोरगुल मचाने के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों को आता देख आरोपी रामसजीवन मौके से भाग निकला. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि प्रेम देवी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें : पापा ने नहीं दिलाई स्कूटी तो नाराज बेटे ने दे दी जान, गोताखोरों ने तलाश के बाद नदी से निकाला शव

कॉम्प्लेक्स की छत पर सो रहे चौकीदार की हत्या. देखें खबर

लखनऊ : गोसाईगंज थाना क्षेत्र कोरिया मार्ग पर स्थित कॉम्प्लेक्स की छत पर सो रहे चौकीदारी शिवराज (45) की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार हमलावरों को सुराग नहीं लग पाया है. इस वजह से हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बड़े बेटे धर्मेंद्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गौरिया मार्ग पर स्थित कॉम्प्लेक्स में गोसाईगंज के सदरपुर करोरा गांव के मजरा करीमखेड़ा निवासी शिवराज (45) चौकीदारी करता था. कॉम्प्लेक्स उषापति त्रिपाठी का है. रविवार देर रात सोते समय हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी. शिवराज का शव सोमवार सुबह कॉम्प्लेक्स की छत पर ही मिला. शिवराज के चेहरे पर चोट के निशान थे. आसपास के लोगों ने बताया कि शिवराज रात में कॉम्प्लेक्स की छत पर ही सोता था. इसके अलावा शिवराज के पास जमीन नहीं थी. इसके चलते वह परिवार चलाने के लिए रात में चौकीदारी करता था और दिन में शाम को पांच से आठ बजे तक संकल्प पेट्रोल पम्प के सामने अंडे का ठेला लगाता था.

बड़े बेटे धर्मेंद्र के अनुसार रोज सुबह सात बजे के आसपास पिता घर आ जाते थे. सोमवार को काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो वह स्विच ऑफ था. इसके बाद घटनास्थल के पास स्थित ट्रेडर्स की दुकान पर काम करने वाले अपने भाई गोविन्द को इसकी जानकारी दी तो वह उस कॉम्प्लेक्स में पहुंचा जहां छत पर पिता का खून से लथपथ शव देख उसने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी. इसके बाद आननफानन डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल, एडीसीपी साउथ शशांक सिंह समेत अन्य पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चन्द्र मिश्रा को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के समय पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक हो गई. परिजनों का कहना था कि पुलिस एक तरफ बड़े बेटे धर्मेन्द्र से लिखा पढ़ी करवाने लगी और दूसरी तरफ परिजनों को बिना कुछ बताए शव को डाले में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बात से नाराज परिजनों ने बाइक दौड़ाकर शव ले जा रहे डाले को रुकवा लिया. इस पर पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर मामला शान्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि परिजनों ने किसी पर भी कोई अरोप नहीं लगाया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के सफल अनावरण के लिए क्राइम ब्रांच सहित चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को चाकू मार कर किया लहूलुहान, हालत गंभीर

निगोहां थाना क्षेत्र ब्रह्मदासपुर गांव में रंजिश के चलते एक युवक ने अपने छोटे भाई की पत्नी को चाकू से गोद डाला. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र में रहने वाले ब्रम्हदासपुर निवासी चेतराम की पत्नी प्रेम देवी का आरोप है कि उसके पति रोज की तरह मजदूरी करने तेलीबाग गए हुए थे. वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसके जेठ रामसजीवन ने रंजिश के चलते उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई जगह हमला कर दिया. जिससे उसकी गर्दन समेत शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई हैं. शोरगुल मचाने के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों को आता देख आरोपी रामसजीवन मौके से भाग निकला. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि प्रेम देवी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें : पापा ने नहीं दिलाई स्कूटी तो नाराज बेटे ने दे दी जान, गोताखोरों ने तलाश के बाद नदी से निकाला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.