लखनऊ : श्रावण मास, मोहर्रम, नागपंचमी, स्वतंत्रता दिवस सहित कई अन्य त्योहार और विभिन्न प्रवेश परिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लागू की गई धारा 144 को 30 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त के अनुसार 30 अगस्त तक धारा 144 को बढ़ा दिया गया है. उन्होंने अधिकारियों और थानेदारों को धारा 144 को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
इन गतिविधियों पर रहेगी रोक |
|
जुलाई से श्रावण मास, 16 जुलाई को शिवरात्रि, 29 जुलाई को मोहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 21 अगस्त को नागपंचमी और लखनऊ में आयोजित प्रवेश परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है जारी आदेश में कहा गया कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी, नमाज और पूजा पर रोक लगी रहेगी जो आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरी वैन को एसयूवी कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 8 लोग घायल