ETV Bharat / state

69000 शिक्षक भर्ती मामला: पुलिस ने अभ्यर्थियों का धरना खत्म कराया

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में लखनऊ के एससीईआरटी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का धरना पुलिस ने खत्म करा दिया. इस दौरान कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इको गार्डन छोड़ दिया.

अभ्यर्थियों का धरना खत्म
अभ्यर्थियों का धरना खत्म
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:36 PM IST

लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में राजधानी लखनऊ के एससीईआरटी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों का पुलिस ने धरना खत्म कराया. बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थी सोमवार की सुबह से धरने पर बैठे थे. उनकी मांग थी कि उनके मूल अभिलेखों की जांच करके उनको नियुक्ति दी जाए. रात में एससीईआरटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का पुलिस ने धरना खत्म कराया. वहीं, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इको गार्डन छोड़ दिया.

धरना दे रहे अभ्यर्थियों का आरोप

अभ्यर्थियों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि उनकी केवल इतनी मांग थी कि उनके मूल अभिलेखों की जांच करके नियुक्ति दे दी जाए. अभ्यर्थियों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन उनका धरना खत्म करा दिया. इसके अलावा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया. उनका कहना था कि हम लोग पुलिस की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि वे तब तक धरना देते रहेंगे, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता.

अभ्यर्थियों की मांग

अभ्यर्थी आशुतोष ने बताया कि हम लोगों के कई साथी ऐसे हैं, जिनको नियुक्ति बीएसए द्वारा दे दी गई है. जब हम लोगों ने अपने जिले के बीएसए अधिकारियों से अपनी नियुक्ति को लेकर बात की, तो उन्होंने कहा कि नियुक्ति को लेकर शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि जब शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है, तो अन्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कैसे हो गई. अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति से कोई समस्या नहीं है. बस वे इतना चाहते हैं कि शासन द्वारा उनके लिए भी आदेश जारी कर दिया जाए और मूल अभिलेखों की जांच कर नियुक्ति दी जाए.

लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में राजधानी लखनऊ के एससीईआरटी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों का पुलिस ने धरना खत्म कराया. बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थी सोमवार की सुबह से धरने पर बैठे थे. उनकी मांग थी कि उनके मूल अभिलेखों की जांच करके उनको नियुक्ति दी जाए. रात में एससीईआरटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का पुलिस ने धरना खत्म कराया. वहीं, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इको गार्डन छोड़ दिया.

धरना दे रहे अभ्यर्थियों का आरोप

अभ्यर्थियों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि उनकी केवल इतनी मांग थी कि उनके मूल अभिलेखों की जांच करके नियुक्ति दे दी जाए. अभ्यर्थियों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन उनका धरना खत्म करा दिया. इसके अलावा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया. उनका कहना था कि हम लोग पुलिस की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि वे तब तक धरना देते रहेंगे, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता.

अभ्यर्थियों की मांग

अभ्यर्थी आशुतोष ने बताया कि हम लोगों के कई साथी ऐसे हैं, जिनको नियुक्ति बीएसए द्वारा दे दी गई है. जब हम लोगों ने अपने जिले के बीएसए अधिकारियों से अपनी नियुक्ति को लेकर बात की, तो उन्होंने कहा कि नियुक्ति को लेकर शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि जब शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है, तो अन्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कैसे हो गई. अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति से कोई समस्या नहीं है. बस वे इतना चाहते हैं कि शासन द्वारा उनके लिए भी आदेश जारी कर दिया जाए और मूल अभिलेखों की जांच कर नियुक्ति दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.