ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने के बाद एक गिरफ्तार - लखनऊ में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

लखनऊ में पुलिस चेकिंग के दौरान फरार बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़, बदमाश हर्षवर्धन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी चिनप्पा के निर्देश पर बदमाश का अपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है.

एडीसीपी प्राची सिंह
एडीसीपी प्राची सिंह
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 2:35 PM IST

लखनऊः राजधानी में देर रात घैला चौकी क्षेत्र के में चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान बाइक रोकने पर कुछ बदमाश भागने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इस बीच पुलिस ने भी बदमाशों के पर जवाबी फायरिंग की. एक गोली फरार चल रहे बदमाश हर्षवर्धन के दाहिने पैर में लग गई. पुलिस ने मौके से बदमाश को पकड़कर प्राथमिक इलाज के लिए भाऊरस देवरस के अस्पताल भेज दिया. जहां पर उससे पूछताछ जारी है.

घटना के बारे में जानकारी देतीं एडीसीपी प्राची सिंह.



डीसीपी चिनप्पा के निर्देशन में देर रात मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह की टीम को मिली सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान घैला चौकी क्षेत्र के हनुमान चौराहा पर राजधानी में गोलीकांड का आरोपी हर्षवर्धन उम्र करीब 25 वर्ष जा रहा था. जब पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में एक गोली लग गई. जिससे वह जमीन पर गिर गया. पुलिस ने तुरंत उसे प्राथमिक इलाज के लिए भाऊराव देवरस के अस्पताल ले गई और आगे की विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई है.

जानिए पूरा मामलाः राजधानी के मड़ियाव थाना के अंतर्गत केशव नगर क्षेत्र में स्थित सोपान एनक्लेव के पीछे 27 मई 2022 को देर रात 12:00 बजे के करीब खुलेआम गोलियों चलाई गई थीं. घटना के अनुसार गोलू और यारु सोपान एन्क्लेव के पीछे खड़े थे. इसी बीच एक लड़के की गोलू और यारू से कहासुनी हो गई. फिर कुछ देर बाद स्कूटी पर सवार होकर सूर्या नाम के लड़के के साथ दो अन्य लड़के आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें बगल बैठे सुमित साहू के पैर में गोली लग गई. अगले ही दिन पुलिस द्वारा गोली कांड के आरोपी यारु और सूर्या नाम के दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया. जानलेवा हमले के फरार आरोपी हर्षवर्धन निवासी बाराबंकी की पुलिस को 14 जून से तलाश थी.

यह भी पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत का आज मेरठ और मुजफ्फरनगर दौरा, ये है उनका कार्यक्रम

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि गोली कांड का आरोपी हर्षवर्धन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली आरोपी हर्षवर्धन के दाहिने पैर में लगने से वह घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया. फरार चल रहे आरोपी हर्षवर्धन की पुलिस को तलाश थी. एडीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हर्षवर्धन का अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है. वहीं, आरोपी के पास से एक बाइक, एक तमंचा, दो खोखा, और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गोलीकांड के दो आरोपियों को 28 मई को ही जेल भेजा जा चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः राजधानी में देर रात घैला चौकी क्षेत्र के में चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान बाइक रोकने पर कुछ बदमाश भागने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इस बीच पुलिस ने भी बदमाशों के पर जवाबी फायरिंग की. एक गोली फरार चल रहे बदमाश हर्षवर्धन के दाहिने पैर में लग गई. पुलिस ने मौके से बदमाश को पकड़कर प्राथमिक इलाज के लिए भाऊरस देवरस के अस्पताल भेज दिया. जहां पर उससे पूछताछ जारी है.

घटना के बारे में जानकारी देतीं एडीसीपी प्राची सिंह.



डीसीपी चिनप्पा के निर्देशन में देर रात मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह की टीम को मिली सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान घैला चौकी क्षेत्र के हनुमान चौराहा पर राजधानी में गोलीकांड का आरोपी हर्षवर्धन उम्र करीब 25 वर्ष जा रहा था. जब पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में एक गोली लग गई. जिससे वह जमीन पर गिर गया. पुलिस ने तुरंत उसे प्राथमिक इलाज के लिए भाऊराव देवरस के अस्पताल ले गई और आगे की विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई है.

जानिए पूरा मामलाः राजधानी के मड़ियाव थाना के अंतर्गत केशव नगर क्षेत्र में स्थित सोपान एनक्लेव के पीछे 27 मई 2022 को देर रात 12:00 बजे के करीब खुलेआम गोलियों चलाई गई थीं. घटना के अनुसार गोलू और यारु सोपान एन्क्लेव के पीछे खड़े थे. इसी बीच एक लड़के की गोलू और यारू से कहासुनी हो गई. फिर कुछ देर बाद स्कूटी पर सवार होकर सूर्या नाम के लड़के के साथ दो अन्य लड़के आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें बगल बैठे सुमित साहू के पैर में गोली लग गई. अगले ही दिन पुलिस द्वारा गोली कांड के आरोपी यारु और सूर्या नाम के दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया. जानलेवा हमले के फरार आरोपी हर्षवर्धन निवासी बाराबंकी की पुलिस को 14 जून से तलाश थी.

यह भी पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत का आज मेरठ और मुजफ्फरनगर दौरा, ये है उनका कार्यक्रम

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि गोली कांड का आरोपी हर्षवर्धन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली आरोपी हर्षवर्धन के दाहिने पैर में लगने से वह घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया. फरार चल रहे आरोपी हर्षवर्धन की पुलिस को तलाश थी. एडीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हर्षवर्धन का अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है. वहीं, आरोपी के पास से एक बाइक, एक तमंचा, दो खोखा, और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गोलीकांड के दो आरोपियों को 28 मई को ही जेल भेजा जा चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 15, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.