लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर देर रात कभी थानों के तो कभी पुलिस मुस्तैदी का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर नजर आ रहे हैं. कमिश्नर के इस तरह के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है, जिसके कारण पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहने के साथ ही थानों पर ड्यूटी देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है. वहीं सोमवार की रात भी कमिश्नर लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले.
एमएलसी चुनावी की सुरक्षा व्यवस्था परखी
पुलिस आयुक्त लखनऊ ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत सोमवार की देर रात निकल कर सुरक्षा व्यवस्था जांची. लखनऊ में तैनात पुलिस फोर्स की सक्रियता को लगातार पुलिस कमिश्नर जांचते नजर आ रहे हैं. सड़क पर तैनात पीआरवी गाड़ियों का भी जायजा लिया. इस दौरान इवेंट रजिस्टर चेक कर पीआरवी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
आगामी चुनाव को लेकर रविवार की रात पुलिस आयुक्त लखनऊ ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ बैठक की थी, जिसमें कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे, जिससे कि आगामी चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. रात को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उससे पूछताछ की जाए. दिशा निर्देश देने के बाद उसकी सक्रियता का जायजा लेने के लिए सोमवार की रात सबसे पहले उन्होंने हजरतगंज के सहारागंज मॉल के पास पीआरवी का इवेंट रजिस्टर चेक किया. इसके बाद अन्य जगहों पर निरीक्षण करने निकल गए.