लखनऊः पुलिस कमिश्नर भले ही लगातार अपने मातहतों को जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने और अपनी छवि सुधारने का निर्देश देते हैं, लेकिन लखनऊ के पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. कुछ ऐसे कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने मन बना लिया है कि अफसरान कितने भी निर्देश दें वो तो वर्दी के घमंड में चूर रहेंगे.
होटलकर्मी की पिटाई
साप्ताहिक बंदी का हवाला देते हुए एक बेकसूर होटल कर्मचारी को बाजारखाला पुलिस के कर्मियों ने बुरी तरह से पीट दिया. पुलिसकर्मी की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. होटल के वेटर का कसूर बस इतना था कि वह होटल में अपने लिए रोटी बना रहा था. थाने के तीन पुलिस कर्मियों ने रविवार की दोपहर बिल्लौचपुरा में स्थित एक खाने के होटल का शटर उठावाया. उसी दौरान लाठी से तोड़फोड़ करने के बाद बंद होटल के कर्मचारी को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट दिया.
इंस्पेक्टर को नहीं है जानकारी
लॉकडाउन के दौरान 2 दिनों से बंद चल रहे होटल में पुलिस कर्मियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने से मोहल्ला वासियों में काफी रोष व्याप्त है. पुलिस कर्मियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से होटल का शटर उठाकर तोड़फोड़ किए जाने के मामले में इंस्पेक्टर बाज़ार खाला धनंजय सिंह का कहना है कि पुलिसकर्मी मारपीट की शिकायत पर मौके पर पहुंचे थे. होटल का शटर उठाकर तोड़फोड़ किये जाने की घटना उनके संज्ञान में नहीं है.
शटर उठाकर दबंगई
बाजार खाला के बिल्लौचपुरा के रहने वाले मोहम्मद इमरान ने बताया कि शुक्रवार रात 8 बजे से लोहा मंडी के पास स्थित उनका नूर होटल लॉकडाउन की वजह से बंद है. होटल के तीन कर्मचारी टीटू, बाबा और शमशुल होटल में ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 1 बजे वर्दीधारी एक दारोगा और दो सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से आए और होटल का शटर उठाकर अंदर घुस गए. अंदर घुसने के बाद पुलिसकर्मी ने लाठी से होटल के अंदर तोड़फोड़ की.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप
खाने के लिए रोटी बना रहा था होटल कर्मी
होटल के अंदर एक कर्मचारी दोपहर के खाने के लिए रोटी बना रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मी ने कर्मचारी शमशुल को लाठी से बुरी तरह से पीट दिया. इमरान के अनुसार सिपाहियों की दबंगई यहीं नहीं रुकी सिपाहियों ने होटल के बाहर खड़ी उनकी एक्टिवा में भी तोड़फोड़ की. होटल मालिक इमरान की मानें तो पुलिस कर्मियों द्वारा उनके होटल में की गई तोड़फोड़ का पूरा वीडियो उनके होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
पुलिसकर्मियों का तांडव है जारी
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जिन पुलिसकर्मियों ने नूर होटल में आंतक फैलाया, वे पिछले 2 दिन से लगातार बिल्लौचपुरा क्षेत्र में तांडव मचाए हुए हैं. पुलिस कर्मियों द्वारा आवश्यक वस्तु बेचने वाले लोगों पर भी लाठियां बरसाई जा रही हैं.