लखनऊ: प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए योगी सरकार अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई का आदेश दे चुकी है. सरकार के निर्देश के बाद पुलिस लगातार भू-माफिया और अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है जहां पुलिस ने एक शातिर अपराधी की करोड़ों रुपये संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार शातिर अपराधी राम सिंह यादव की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 83 करोड़ 16 लाख 17 हजार रुपये बताई जा रही है.
राम सिंह चिरैया बाग का रहने वाला है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 25 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
- सुजीत पांडे, पुलिस कमिश्नर, लखनऊ