लखनऊः राजधानी में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस वांछित चल रहे शातिर अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में बीते दिनों आलमबाग में चोरी का मामला सामने आया था. इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सर्विस लांस टीम मध्य जोन की मदद से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया.
मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोर गिरफ्तार
राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में 19 मई को कैलाश पुरी निवासी अमरनाथ त्रिवेदी के बंद घर में रखी हुई. नकदी और कीमती सामान चोरी कर चोर फरार हो गए थे, जिसके संबंध में थाना आलमबाग में धारा 136 /20, धारा 457 /380 पंजीकृत किया गया था. रविवार को पुलिस को सूचना मिली की चोर चोरी का बैग लेकर आशियाना की तरफ आ रहे हैं.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेबी खेड़ा मोड़ पहुंचकर बैग लेकर आ रहे दो लोगों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों अभियुक्त भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अभिषेक और छोटू रावत उर्फ अजय रावत ने पूछताछ में बताया कि वह लोग बंद घरों को चोरी करने के लिए निशाना बनाते थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों अभियुक्त बीते दिनों आलमबाग चोरी की घटना में भी शामिल हैं. दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इन दोनों शातिर चोरों के पास से 59 हजार रुपये नकद, ताला तोड़ने के लिए उपयोग किए गए उपकरण, 1 जोड़ी पायल, एक नाक की कील, एक पिस्टल का लाइसेंस, आरसी पेपर और फोन बरामद किया गया.