ETV Bharat / state

फर्जी पत्रकार बनकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस

राजधानी लखनऊ के एक दुकानदार से दो लोगों ने खुद को पत्रकार बताते हुए लूट को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

फर्जी पत्रकार बनकर लूट
फर्जी पत्रकार बनकर लूट
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित नारायण पुरी कॉलोनी में शुक्रवार की देर शाम दो युवकों ने खुद को पत्रकार बताते हुए एक दुकानदार से ₹16000 की लूट को अंजाम दिया. इस घटना पर किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होने पर इन लोगों का मनोबल बढ़ गया और एक बार फिर उसी दुकान पर पहुंच गए. आज शनिवार को एक बार फिर से उस की दुकान से ₹8000 की नकदी व एक भरा हुआ सिलेंडर लूट लिया. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उन दोनों को पकड़ कर पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

दुकानदार को धमका कर लुटे पैसे

नारायण पुरी निवासी पीड़ित श्रीनाथ की दुकान पर शुक्रवार की देर शाम अवधेश कुमार सिंह व बृजेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और दुकानदार को धमकाते हुए उसकी दुकान से ₹16000 की नकदी लूट ली. लेकिन जब पीड़ित की तरफ से कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं की गई तो इनका मनोबल और बढ़ गया. इसके बाद शनिवार को एक बार फिर उसी दुकान पर यह दोनों पहुंच गए. इसके बाद दुकान पर रखे ₹8000 की नकदी और एक भरा हुआ सिलेंडर छीन लिया और चलते बने. लेकिन उस जगह पर मौजूद लोगों ने इन दोनों को पकड़ लिया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटी गई नकदी व एक भरा हुआ सिलेंडर भी पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों कथित पत्रकारों पर पूर्व में भी पारा व पीजीआई थाना में मुकदमा दर्ज हैं.

लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

कृष्णानगर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि पीजीआई निवासी अवधेश कुमार सिंह अपने आप को एक न्यूज़ चैनल का पत्रकार बता रहा था. वहीं बृजेंद्र कुमार सिंह कृष्णा नगर निवासी भी खुद को पत्रकार बताते हुए श्रीनाथ की दुकान पर पहुंचे थे. उस दुकान पर फोटो खींचते हुए उस को धमकाया और उसके पास से ₹16000 की नकदी लूट ली थी. एक बार फिर यह दोनों लोग उस दुकान पर पहुंचे और लूट करके यह दोनों जा रहे थे. तभी आस-पास मौजूद लोगों ने इन दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही

लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित नारायण पुरी कॉलोनी में शुक्रवार की देर शाम दो युवकों ने खुद को पत्रकार बताते हुए एक दुकानदार से ₹16000 की लूट को अंजाम दिया. इस घटना पर किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होने पर इन लोगों का मनोबल बढ़ गया और एक बार फिर उसी दुकान पर पहुंच गए. आज शनिवार को एक बार फिर से उस की दुकान से ₹8000 की नकदी व एक भरा हुआ सिलेंडर लूट लिया. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उन दोनों को पकड़ कर पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

दुकानदार को धमका कर लुटे पैसे

नारायण पुरी निवासी पीड़ित श्रीनाथ की दुकान पर शुक्रवार की देर शाम अवधेश कुमार सिंह व बृजेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और दुकानदार को धमकाते हुए उसकी दुकान से ₹16000 की नकदी लूट ली. लेकिन जब पीड़ित की तरफ से कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं की गई तो इनका मनोबल और बढ़ गया. इसके बाद शनिवार को एक बार फिर उसी दुकान पर यह दोनों पहुंच गए. इसके बाद दुकान पर रखे ₹8000 की नकदी और एक भरा हुआ सिलेंडर छीन लिया और चलते बने. लेकिन उस जगह पर मौजूद लोगों ने इन दोनों को पकड़ लिया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटी गई नकदी व एक भरा हुआ सिलेंडर भी पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों कथित पत्रकारों पर पूर्व में भी पारा व पीजीआई थाना में मुकदमा दर्ज हैं.

लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

कृष्णानगर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि पीजीआई निवासी अवधेश कुमार सिंह अपने आप को एक न्यूज़ चैनल का पत्रकार बता रहा था. वहीं बृजेंद्र कुमार सिंह कृष्णा नगर निवासी भी खुद को पत्रकार बताते हुए श्रीनाथ की दुकान पर पहुंचे थे. उस दुकान पर फोटो खींचते हुए उस को धमकाया और उसके पास से ₹16000 की नकदी लूट ली थी. एक बार फिर यह दोनों लोग उस दुकान पर पहुंचे और लूट करके यह दोनों जा रहे थे. तभी आस-पास मौजूद लोगों ने इन दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.