लखनऊ: राजधानी की गुड़ंबा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पीडब्ल्यूडी का अधिकारी बताकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इलाहाबाद निवासी संदीप कुमार गुप्ता लखनऊ में किराए के मकान में रहकर खुद को पीडब्ल्यूडी का अधिकारी बताया करता था. आरोपी ने अपनी कार पर दो नंबर प्लेट लगा रखी थी, जिसमें एक बाइक का नंबर था तो दूसरा नंबर कानपुर निवासी के नाम पर रजिस्टर्ड कार का था. आरोपी संदीप कुमार ने गुडंबा निवासी एक एक रिटायर्ड दारोगा के बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 हजार रुपये ठग लिए. इस मामले पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चालक के खिलाफ मामले की जांच की जा रही है.
गुडंबा इंस्पेक्टर फरीद अहमद का कहना ने बताया कि आरोपी खुद को पीडब्ल्यूडी का अधिकारी बताता था. साथ इस आरोपी ने अपनी कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा रखा था. गाड़ी की नंबर प्लेट पर एक दूसरा नंबर भी मिला है जो लखनऊ निवासी कमलेश कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. उन्होंने बताया है पीड़ित ने आरोपी संदीप के साथ उसके चालक को भी नामजद किया है. फिलहाल जांच में अभी प्रथम दृष्टया चालक का कोई भूमिका सामने नहीं आई है. इसलिए चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. चालक के मामले पर जांच की जा रही है अगर उसकी भूमिका कुछ सामने आती है तो उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा.