लखनऊ : राजधानी के दुबग्गा में धर्म परिवर्तन न करने पर एक युवक पर लड़की को छत से फेंकने का आरोप लगा था, जिसके बाद छात्रा की मौत हो गई थी. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने आरोपी सुफियान की गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपये इनाम (25000 reward on Sufiyan) की घोषणा की है, वहीं पीड़ित परिवार को पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की है. पीड़ित परिवार से कई संगठन व एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री मिलने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने परिवार की ओर से केस लड़ने का आश्वासन दिया. आरोपी सुफियान को पकड़ने के लिए लखनऊ क्राइम ब्रांच समेत 5 टीमें लगाई गई हैं.
क्या था घटनाक्रम : दुबग्गा थाना में छात्रा परिवार के साथ रहती थी. कॉलोनी में एक सुफियान नाम का युवक रहता था. पुलिस की मानें तो, कुछ दिन पहले सुफियान ने छात्रा को नया मोबाइल दिया था, जब यह बात परिजनों तक पहुंची, तो वह इसकी शिकायत करने सुफियान के घर पहुंचे. तभी दोनों ही परिवारों में कहासुनी होने लगी. इसी बीच युवती छत पर चली गई तो सुफियान भी उसके पीछे-पीछे पहुंच गया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुफियान ने उनकी बेटी को छत से नीचे फेंक दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा है.
एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से सम्बंधित हिंदू लड़की को चार मंजिला छत पर से फेंककर हत्या करने वाले आरोपी सुफियान पर लखनऊ पुलिस कमिश्ननरेट ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया है. सुफियान की सूचना देने वाले को पुलिस 25000 रुपये का इनाम देगी. वहीं परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. आरोपी की धर पकड़ के लिए कई टीमें तलाश में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे मिला बाराबंकी के पुताई कारीगर का शव, हत्या की आशंका