लखनऊ: गांवों और मोहल्लों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले चौकीदारों को आज राशन वितरित किया गया. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली इलाके में पुलिस ने एक स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर करीब 40 चौकीदारों को राशन वितरण किया.
पुलिस विभाग में नहीं होने के बावजूद भी यह चौकीदार शहर की सुरक्षा में अपना अहम योगदान देते हैं. गांव हो या कस्बा चौकीदार रातभर जाग कर पहरेदारी करते हैं ताकि लोग अपने घरों में चैन से सो सकें. साथ ही ये चौकीदार पुलिस तक आवश्यक सूचनाएं भी पहुंचाने की अहम कड़ी होते हैं.
मोहनलालगंज के एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि चौकीदार पारंपरिक तरीके से पुलिस विभाग में जुड़े हुए हैं. जो इंफॉर्मेशन पहुंचाने का एक अहम जरिया भी हैं. आज कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर पुलिस विभाग ने इन चौकीदारों को राशन वितरित किया.