लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के खिलाफ पंजाब, हरियाणा सहित तमाम जगहों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ में भी बीते शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने सैकड़ों की संख्या में सुलतानपुर रोड पर पहुंचकर पुआल जलाकर विरोध जताया था, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसानों को समझा-बुझाकर विरोध प्रदर्शन को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश
सुलतानपुर की घटना के बाद शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संबंधित थानों को निर्देश दिया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए. इस निर्देश के बाद से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के बॉर्डर पर आईपीएस अधिकारियों की निगरानी में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. लखनऊ पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत मुस्तैद है.
लागू है धारा 144, पुलिस सतर्क
राजनीतिक पार्टियों के धरना और विरोध प्रदर्शन की संभावना के चलते लखनऊ में धारा 144 लगाई गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि आज हमारे यहां किसानों का कोई कार्यक्रम नहीं है. पुलिस पहले से ही सतर्क रही है और अब भी सतर्क है. पुलिस की तरफ से कोई भी चूक नहीं होगी.