लखनऊ: कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव मामलों के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है. इस लॉकडाउन के बीच लखनऊ में कृष्णानगर क्षेत्र के 700 गरीब परिवार को पुलिस ने गोद लिया है.
यूपी पुलिस का गरीब परिवारों के प्रति मानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है, जहां एक और पुलिस के कर्मचारी लगातार गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं तो वहीं पुलिस ने 700 गरीब परिवारों को गोद लिया है. एसीपी कृष्णा नगर दीपक कुमार के अनुसार क्षेत्र के इन परिवारों को पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
दीपक कुमार ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान इन परिवार को किसी भी तरह की समस्या नहीं उठानी पड़ेगी. गोद लिए गए यह सभी परिवार कृष्णा नगर सर्किल के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवार हैं, जिनको चिन्हित किया गया है और इन परिवार को अब पुलिस भोजन और राशन उपलब्ध कराएगी.
बीते दिनों विभूति खंड थानाक्षेत्र की पुलिस ने दिल्ली से लखनऊ पहुंचे बुजुर्ग की मदद करते हुए उसके परिवार को भोजन कराया. इसके बाद विकलांग बुजुर्गों को श्रावस्ती भेजने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई गई.