लखनऊः कोरोना के कारण तमाम सुपर लग्जरी बस कई माह से वर्कशॉप में खड़ी थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे वातानुकूलित बसों को भी सड़क पर उतारा जा रहा है. इससे यात्रियों को बहुत सहूलियत मिलेगी. खासकर दीपावली से पहले इन बसों का संचालन शुरू होने से यात्री आसानी से अपने घरों को पहुंच सकेंगे. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से आलमबाग से शक्तिनगर के बीच स्कैनिया बस सेवा का शुभारंभ कर रहा है.
इतने बजे चलेंगी, इतना होगा किराया
स्कैनिया संचालक तुषार चतुर्वेदी ने बतावा कि स्कैनिया बस सोमवार से रोजाना आलमबाग बस स्टेशन से शाम 4:30 बजे चलकर अलगे दिन तड़के 4:30 बजे शक्तिनगर पहुंचेगी. वापसी में शक्तिनगर से शाम 5:30 बजे चलकर अलगे दिन तड़के 5:30 बजे आलमबाग बस टर्मिनल आएगी. दोनों बस स्टेशन के बीच 513 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 1313 रुपये किराया चुकाना होगा. यह बस लखनऊ से प्रयागराज, मिर्जापुर और रेणुकूट होते हुए शक्तिनगर पहुंचेगी. परिवहन निगम की वेबसाइट पर सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि शक्तिनगर के एनटीपीसी में कार्यरत कर्मचारियों को मुफ्त में उनके परिसर तक पहुंचाया जाएगा.
अधव डिपो में लगेगा जागरूकता शिविर
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर सोमवार को कैसरबाग स्थित अवध बस डिपो में जागरूकता शिविर लगेगा.इसमें महिला परिचालकों व महिला कर्मचारियों के लिए निःशुल्क विधिक जन जागरूकता व साक्षारता शिविर की शुरुआत होगी. विनायक ग्रामोउद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नौ नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के मार्गदर्शन में देश के समस्त जिलों व तहसील में मनाया जाता है. इस बार यह कार्यक्रम परिवहन निगम के अवध बस डिपो में मनाया जाएगा.