ETV Bharat / state

Death in Accident : लखनऊ में टहलने निकले दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, सांड ने ई रिक्शा चालक की ली जान

राजधानी लखनऊ में रफ्तार और सांड लोगों की जिंदगियां छीन रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन के पास ठोस योजना नहीं है. बेलगाम रफ्तार से आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं. वहीं आवारा पशु व सांड भी राहगीरों की मौत का सबब बन रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:42 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में टहलने के लिए निकले दो बुजुर्गों को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार
गंगागंज-नगराम रोड पर पकरा रसूलपुर गांव के पास स्थित दूध डेयरी के पास सड़क के किनारे खड़े दो बुजुर्ग चेचेरे भाइयों को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजनों ने दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को दोनों की मौत हो गई. आरोपी बाइक चालक की तलाश की जा रही है.


प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शंकर के बेटे सियाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. सियाराम के अनुसार गोसाईगंज के आदमपुर नौबस्ता के मजरा पकरा रसूलपुर गांव निवासी शंकर रावत (75) शुक्रवार शाम करीब आठ बजे अपने चचेरे भाई मेवालाल रावत (70) के साथ टहलने निकले थे. इसी दौरान एक बाइक युवक ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों लोगों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था. जहां शनिवार की दोनों ने दम तोड़ दिया. मौके से भाग निकले बाइक सवार को तलाश की जा रही है. बाइक कब्जे में ले ली गई है.

सांड ने ली ई-रिक्शा चालक की जान, चार लोगों को किया चोटिल

हसनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज में सांड की वजह से सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट गया. हादसे में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इंस्पेक्टर हसनगंज राजकुमार के मुताबिक चिनहट निवासी एक किशोर ई- रिक्शा से सवारियां लेकर जा रहा था. किशोर के भाई आकाश के मुताबिक बाबूगंज पुलिस चौकी के पास सामने अचानक एक सांड ई- रिक्शा से टकरा गया. इससे रिक्शा पलट गया और उसका भाई ई- रिक्शा के नीचे दब गया. ई- रिक्शा में बैठीं चार महिलाएं छिटकर दूर गिरीं. उन्हें भी गंभीर चोटें लगीं. मौके पर मौजूद लोगों ने उसके भाई को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में टहलने के लिए निकले दो बुजुर्गों को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार
गंगागंज-नगराम रोड पर पकरा रसूलपुर गांव के पास स्थित दूध डेयरी के पास सड़क के किनारे खड़े दो बुजुर्ग चेचेरे भाइयों को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजनों ने दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को दोनों की मौत हो गई. आरोपी बाइक चालक की तलाश की जा रही है.


प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शंकर के बेटे सियाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. सियाराम के अनुसार गोसाईगंज के आदमपुर नौबस्ता के मजरा पकरा रसूलपुर गांव निवासी शंकर रावत (75) शुक्रवार शाम करीब आठ बजे अपने चचेरे भाई मेवालाल रावत (70) के साथ टहलने निकले थे. इसी दौरान एक बाइक युवक ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों लोगों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था. जहां शनिवार की दोनों ने दम तोड़ दिया. मौके से भाग निकले बाइक सवार को तलाश की जा रही है. बाइक कब्जे में ले ली गई है.

सांड ने ली ई-रिक्शा चालक की जान, चार लोगों को किया चोटिल

हसनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज में सांड की वजह से सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट गया. हादसे में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इंस्पेक्टर हसनगंज राजकुमार के मुताबिक चिनहट निवासी एक किशोर ई- रिक्शा से सवारियां लेकर जा रहा था. किशोर के भाई आकाश के मुताबिक बाबूगंज पुलिस चौकी के पास सामने अचानक एक सांड ई- रिक्शा से टकरा गया. इससे रिक्शा पलट गया और उसका भाई ई- रिक्शा के नीचे दब गया. ई- रिक्शा में बैठीं चार महिलाएं छिटकर दूर गिरीं. उन्हें भी गंभीर चोटें लगीं. मौके पर मौजूद लोगों ने उसके भाई को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Lucknow News : सड़क हादसे में मजदूर की मौत, सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति पर चढ़ा दिया ट्रक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.