ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : शादी तुड़वाने के लिए वायरल की अश्लील फोटो, दो युवक नामजद

लखनऊ में (Lucknow Crime News) युवती की शादी तुड़वाने के लिए दो युवकों ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दिया. इसके बाद युवती के होने वाले ससुरालीजन के पास भी अश्लील फोटो भेज दिए. इससे लड़के वालों ने शादी करने के लिए मना कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.

म
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:47 PM IST

लखनऊ : शादी तोड़वाने के लिए दो युवकों ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वायरल फोटो के चलते अब आरोपित पीड़िता के ससुरालवालों को फोन कर शादी न करने की बात कह रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ठाकुरगंज के रहने वाले दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी. इस बीच ठाकुरगंज के विजय चौधरी और राॅकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी करने के साथ ही ससुरालवालों को भी फोटो भेज दी. इसके बाद सासुरालवालों को फोन कर बोला कि इस लड़की से शादी मत करो यह लड़की बहुत बुरी है. साथ ही इंस्टाग्राम के माध्यम से भी कई लोगों से यही सब बोला गया. इसके बाद ससुरालवाले फोन कर अब शादी तोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं. पीड़िता ने कई बार दोनों लोगों से यह सब करने के लिए मना किया, लेकिन उन लोगों ने फोटो वायरल कर दिया. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रॉकी जायसवाल व विजय चौधरी निवासी ठाकुरगंज के ऊपर एफआईआर दर्ज कर ली है. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें, लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के बिद्धीश्यामा गांव में लड़केवालों की ओर से शादी से इंकार का मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित परिवार ने महिला आयोग लखनऊ, पुलिस महानिदेशक लखनऊ सहित सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद से प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को तिलक व 5 मार्च को शादी की तारीख तय की गई थी. युवती पक्ष ने निमंत्रण कार्ड भी बांट दिए थे. 18 फरवरी को युवक पक्ष ने रात लगभग आठ बजे रवि (युवक), रूबी (बहन), केतकी (माता), धर्मेंद्र (रिश्तेदार) आए और दहेज में अपाचे बाइक, एक लाख रुपये नगद, सोने की चेन दो तोला, सोफा, फ्रिज, एसी, कूलर वाशिंग मशीन सहित आदि समान की मांग रख दी. यह सुनकर युवती पक्ष दंग रह गया. रिश्तेदारों के जरिये तमाम मनुहार की गई, लेकिन वे सब इसी जिद पर अड़े रहे. शादी तय होने के समय लड़के पक्ष की कोई मांग नहीं थी, तीन अक्टूबर को गोदभराई की रस्म पूरी हुई थी. 27 फरवरी को तिलक और शादी पांच मार्च को होनी तय थी.

लखनऊ : शादी तोड़वाने के लिए दो युवकों ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वायरल फोटो के चलते अब आरोपित पीड़िता के ससुरालवालों को फोन कर शादी न करने की बात कह रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ठाकुरगंज के रहने वाले दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी. इस बीच ठाकुरगंज के विजय चौधरी और राॅकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी करने के साथ ही ससुरालवालों को भी फोटो भेज दी. इसके बाद सासुरालवालों को फोन कर बोला कि इस लड़की से शादी मत करो यह लड़की बहुत बुरी है. साथ ही इंस्टाग्राम के माध्यम से भी कई लोगों से यही सब बोला गया. इसके बाद ससुरालवाले फोन कर अब शादी तोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं. पीड़िता ने कई बार दोनों लोगों से यह सब करने के लिए मना किया, लेकिन उन लोगों ने फोटो वायरल कर दिया. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रॉकी जायसवाल व विजय चौधरी निवासी ठाकुरगंज के ऊपर एफआईआर दर्ज कर ली है. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें, लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के बिद्धीश्यामा गांव में लड़केवालों की ओर से शादी से इंकार का मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित परिवार ने महिला आयोग लखनऊ, पुलिस महानिदेशक लखनऊ सहित सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद से प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को तिलक व 5 मार्च को शादी की तारीख तय की गई थी. युवती पक्ष ने निमंत्रण कार्ड भी बांट दिए थे. 18 फरवरी को युवक पक्ष ने रात लगभग आठ बजे रवि (युवक), रूबी (बहन), केतकी (माता), धर्मेंद्र (रिश्तेदार) आए और दहेज में अपाचे बाइक, एक लाख रुपये नगद, सोने की चेन दो तोला, सोफा, फ्रिज, एसी, कूलर वाशिंग मशीन सहित आदि समान की मांग रख दी. यह सुनकर युवती पक्ष दंग रह गया. रिश्तेदारों के जरिये तमाम मनुहार की गई, लेकिन वे सब इसी जिद पर अड़े रहे. शादी तय होने के समय लड़के पक्ष की कोई मांग नहीं थी, तीन अक्टूबर को गोदभराई की रस्म पूरी हुई थी. 27 फरवरी को तिलक और शादी पांच मार्च को होनी तय थी.

यह भी पढ़ें : Accident In Mahoba: टक्कर के बाद 2 किमी तक स्कूटी समेत बच्चे को ट्रक ने घसीटा, दादा-पोते की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.