ETV Bharat / state

Lucknow News : बंदी को मॉल की सैर कराने वाले चार पुलिसकर्मी निलंबित, मेडिकल जांच कराने लाए थे अस्पताल - lucknow police news

जेल से मेडिकल जांच कराने अस्पताल लाए गए बंदी को माॅल की सैर कराने के मामले में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने उप निरीक्षक राम सेवक सहित सिपाही अनुज धामा, नितिन राणा, राम चंद्र प्रजापति को निलंबित कर दिया है. पुलिसकर्मियों की इस करतूत का वीडियो वायरल हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:14 AM IST

Lucknow News : बंदी को मॉल की सैर कराने वाले चार पुलिसकर्मी निलंबित, मेडिकल जांच कराने लाए थे अस्पताल.

लखनऊ : राजधानी की जेल से अस्पताल ले गए बंदी को मॉल में टहलाने वाले चार पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है. बंदी को पुलिसकर्मी बीते सात मार्च को मेडिकल के लिए जिला जेल से अस्पताल लाए थे. जिसका गुरुवार को वीडियो वायरल हुआ था. जिस बंदी ऋषभ को पुलिसकर्मी खुलेआम मॉल की सैर करा रहे थे उस पर राजधानी के कई थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज है.


मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी ऋषभ राय को जून 2022 को महानगर पुलिस ने अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपी ऋषभ के खिलाफ गोमतीनगर व महानगर समेत कई थानों में हत्या के प्रयास, जालसाजी व अन्य धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं. ऋषभ बीते सात मार्च को बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल करवाने जेल से दो पुलिसकर्मियों के साथ आया था. पुलिसकर्मी मेडिकल करवाने के बाद बंदी ऋषभ को अस्पताल से सीधे जेल जाने के बजाए शहीद पथ के पास मौजूद एक मॉल में ले गए, जहां वो घूमता रहा. इसका एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में सात मार्च की दोपहर 3 वजकर 17 मिनट पर मॉल में जाता दिखा. उसके साथ जेल से लाने वाले दोनों पुलिसकर्मी भी थे.

वीडियो में बंदी ऋषभ मॉल में पुलिसकर्मियों के साथ खुलेआम घूमता नजर आया. यही नहीं वह मॉल में मौजूद रेस्टोरेंट में खाना भी खाने के लिए रुकता है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने उप निरीक्षक राम सेवक सहित सिपाही अनुज धामा, नितिन राणा, राम चंद्र प्रजापति को निलंबित कर दिया है. बता दें. पुलिस की ऐेसी लापरवाही से कई संगीन अपराधियों के अभिरक्षा से भाग निकलने के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की ऐसी करतूत सामने आती रहती है.

यह भी पढ़ें : Love Marriage in Lucknow : घरवाले नहीं माने तो पुलिस चौकी में रचाई गई शादी, जानें कहां का है मामला

Lucknow News : बंदी को मॉल की सैर कराने वाले चार पुलिसकर्मी निलंबित, मेडिकल जांच कराने लाए थे अस्पताल.

लखनऊ : राजधानी की जेल से अस्पताल ले गए बंदी को मॉल में टहलाने वाले चार पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है. बंदी को पुलिसकर्मी बीते सात मार्च को मेडिकल के लिए जिला जेल से अस्पताल लाए थे. जिसका गुरुवार को वीडियो वायरल हुआ था. जिस बंदी ऋषभ को पुलिसकर्मी खुलेआम मॉल की सैर करा रहे थे उस पर राजधानी के कई थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज है.


मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी ऋषभ राय को जून 2022 को महानगर पुलिस ने अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपी ऋषभ के खिलाफ गोमतीनगर व महानगर समेत कई थानों में हत्या के प्रयास, जालसाजी व अन्य धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं. ऋषभ बीते सात मार्च को बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल करवाने जेल से दो पुलिसकर्मियों के साथ आया था. पुलिसकर्मी मेडिकल करवाने के बाद बंदी ऋषभ को अस्पताल से सीधे जेल जाने के बजाए शहीद पथ के पास मौजूद एक मॉल में ले गए, जहां वो घूमता रहा. इसका एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में सात मार्च की दोपहर 3 वजकर 17 मिनट पर मॉल में जाता दिखा. उसके साथ जेल से लाने वाले दोनों पुलिसकर्मी भी थे.

वीडियो में बंदी ऋषभ मॉल में पुलिसकर्मियों के साथ खुलेआम घूमता नजर आया. यही नहीं वह मॉल में मौजूद रेस्टोरेंट में खाना भी खाने के लिए रुकता है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने उप निरीक्षक राम सेवक सहित सिपाही अनुज धामा, नितिन राणा, राम चंद्र प्रजापति को निलंबित कर दिया है. बता दें. पुलिस की ऐेसी लापरवाही से कई संगीन अपराधियों के अभिरक्षा से भाग निकलने के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की ऐसी करतूत सामने आती रहती है.

यह भी पढ़ें : Love Marriage in Lucknow : घरवाले नहीं माने तो पुलिस चौकी में रचाई गई शादी, जानें कहां का है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.