लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब मानसून पूरी तरह एंट्री कर गया है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही पूर्व इलाकों में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज भी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से भी भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी. मौसम विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, मथुरा, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर की बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही उमस वाली गर्मी बरकरार रही. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आसमान में बादल छाए रहेंगे एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया सामान्य है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द