ETV Bharat / state

Lucknow News : दारोगा और सिपाही के जाली आईडी कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार - लखनऊ में फर्जी नौकरी

हजरतगंज पुलिस (Lucknow News) ने दारोगा और सिपाही के जाली आईडी कार्ड बनाने वाले एक शख्स को गिरप्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को तीन साल पहले दारोगा और सिपाही के आई कार्ड बनाने का ठेका मिला था. इसके बाद से उसने जाली परिचय पत्र बनाने शुरू कर दिए थे.

म
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 6:10 PM IST

लखनऊ : राजधानी में एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो फर्जी दारोगा और सिपाही बनाता था. हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस के दर्जनों फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि लालबाग स्थित कैपिटल चौराहे पर विश्वकर्मा ट्रेडर्स के नाम से दुकान में पुलिस की फर्जी आईडी बनाए जाते हैं. छानबीन की गई तो पता चला की यहां से पुलिस की आईडी बनाकर कई लोगों को भी बेचा भी गया है. पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर दर्जनों आईडी कार्ड बरामद किए हैं. जब उन फर्जी कार्ड का असली से मिलान कराया गया तो वे हुबहू निकले. इस पर सब इंस्पेक्टर विनीता यादव की तहरीर पर दुकान मालिक हरिश्चंद विश्वकर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विश्वकर्मा ट्रेडर्स के आरोपी मालिक हरिश्चंद को तीन साल पहले पुलिस की आईडी बनाने का ठेका मिला था. तभी से उसके पास आईडी का फार्मेट सुरक्षित रखा था. यही नहीं आईडी कार्ड में इस्तेमाल होने वाला कागज भी उसके पास मौजूद थे. इसी का फायदा उठाकर अब आरोपी फर्जीवाड़ा कर रहा था. इंस्पेक्टर ने बताया की हरिश्चंद की दुकान से आईडी और इन्हें बनाने में उपयोग होने वाला सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है.

बता दें, राजधानी में नौकरी देने का नाम पर ठगी और फर्जी साझात्कार के जरिए नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले कई गिरोहों का पर्दाफाश हो चुका है. इसके बावजूद पुलिस इन जालसाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने में नाकाम है. लखनऊ की हाईटेक पुलिस की कार्यप्रणाली पर ठगों का तंत्र भारी पड़ रहा है.

लखनऊ : राजधानी में एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो फर्जी दारोगा और सिपाही बनाता था. हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस के दर्जनों फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि लालबाग स्थित कैपिटल चौराहे पर विश्वकर्मा ट्रेडर्स के नाम से दुकान में पुलिस की फर्जी आईडी बनाए जाते हैं. छानबीन की गई तो पता चला की यहां से पुलिस की आईडी बनाकर कई लोगों को भी बेचा भी गया है. पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर दर्जनों आईडी कार्ड बरामद किए हैं. जब उन फर्जी कार्ड का असली से मिलान कराया गया तो वे हुबहू निकले. इस पर सब इंस्पेक्टर विनीता यादव की तहरीर पर दुकान मालिक हरिश्चंद विश्वकर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विश्वकर्मा ट्रेडर्स के आरोपी मालिक हरिश्चंद को तीन साल पहले पुलिस की आईडी बनाने का ठेका मिला था. तभी से उसके पास आईडी का फार्मेट सुरक्षित रखा था. यही नहीं आईडी कार्ड में इस्तेमाल होने वाला कागज भी उसके पास मौजूद थे. इसी का फायदा उठाकर अब आरोपी फर्जीवाड़ा कर रहा था. इंस्पेक्टर ने बताया की हरिश्चंद की दुकान से आईडी और इन्हें बनाने में उपयोग होने वाला सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है.

बता दें, राजधानी में नौकरी देने का नाम पर ठगी और फर्जी साझात्कार के जरिए नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले कई गिरोहों का पर्दाफाश हो चुका है. इसके बावजूद पुलिस इन जालसाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने में नाकाम है. लखनऊ की हाईटेक पुलिस की कार्यप्रणाली पर ठगों का तंत्र भारी पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें : Wine and Dine Street built in Lucknow, जानिए आबकारी विभाग का प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.