लखनऊ : राजधानी के एकमात्र ऑटोनोमस कॉलेज नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ में हर सेमेस्टर में अब तीन परीक्षाएं होंगी. पहले दो यूनिट टेस्ट होंगे और फिर तीसरी, सेमेस्टर परीक्षा होगी. हर 2 महीने के अंतराल में एक परीक्षा कराई जाएगी. कॉलेज प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी एकेडमिक कैलेंडर में इसकी घोषणा की गई है.
आप को बता दें, नेशनल पीजी कॉलेज की गिनती प्रदेश के टॉप सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों की सूची में की जाती है. इस महाविद्यालय के पास कई वर्षों तक नम्बर-1 ग्रेड भी रहा है. यह राजधानी का एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसके पास ऑटोनोमस स्टेटस है. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पहला यूनिट टेस्ट 25 से 30 अक्टूबर के बीच होगा. दूसरा यूनिट टेस्ट 13 से 18 दिसंबर के बीच होगा. 5 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. महाविद्यालय ने कोविड-19 के समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 30 जून 2022 तक शैक्षिक सत्र 2021-22 को समाप्त करके नये सत्र 2022-23 का शुभारम्भ दिनांक 01 जुलाई 2022 से किया जाएगा.
यह है एकेडमिक कैलेंडर
- 16 अगस्त से स्नातक तृतीय और पांचवे सेमेस्टर की क्लास से शुरू होगी. इसके साथ ही परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की भी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
- 15 अगस्त तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
- 20 सितंबर से यूजी और पीजी के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी.
- 25 से 30 अक्टूबर के बीच सभी सेमेस्टर का पहला यूनिट टेस्ट होगा.
- 13 से 18 दिसंबर के बीच दूसरे यूनिट टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
- 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहेगा.
- 5 जनवरी 2022 से 8 सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी
नेशनल पीजी कॉलेज में होगी पत्रकारिता की पढ़ाई
नेशनल पीजी कॉलेज में इस साल से 3 नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी. इन 3 पाठ्यक्रमों को महाविद्यालय में संचालित किए जाने की अनुमति दे दी गई है. इस सूची में, स्नातक स्तर पर बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication) और परास्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र शामिल हैं. महाविद्यालय में नवीन शिक्षा नीति 2020 वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 से ही लागू करने का निर्णय लिया गया. खास बात यह है कि एक ओर प्रदेश सरकार 70 प्रतिशत सिलेबस समान रूप से पढ़ाए जाने की बात कर रही है, वहीं नेशनल पीजी कॉलेज ने अपना सिलेबस खुद निर्धारित किया है.