लखनऊ: राजधानी के काकोरी में दबंगों ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शुक्रवार को बुजुर्ग का पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था. तभी बदमाशों ने शनिवार (11 जून) को रामप्रकाश सिंह (56) को घर के अंदर कमरे में बंद करके लोहे की रॉड से पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दबंग घटना को अंजाम देते रहे. दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
काकोरी के दुबग्गा में सीते विहार कॉलोनी में शनिवार को एक बुजुर्ग की हत्या हो गई. रामप्रकाश सिंह की बहू शालिनी सिंह ने बताया कि उन्होंने 2018 में आरोपी सरवन से उसके मकान का 15 लाख रुपये में सौदा तय किया था. इसी के चलते रामप्रकाश ने सरवन को 8 लाख नकद दे दिए थे. बाकी बचा हुआ पैसा कुछ महीने बाद देकर सरवन से मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो वह मुकर गया और आरोपी से एडवांस में दिए 8 लाख रुपये वापस मांगें तो उसने कुछ दिन का समय मांगा. वहीं, आरोपी द्वारा रामप्रकाश सिंह को दिए गए चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में दारूबाज पिता का खौफ, घर छोड़कर भागे चार बच्चे
शालिनी ने बताया कि शुक्रवार को दोनों पक्षों में पैसों को लेकर विवाद हो गया था. दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गई और रातभर थाने में बैठाए रखने के बाद सुबह उन्हें छोड़ दिया गया था. इससे नाराज आरोपी सरवन ने बेटों के साथ मिलकर अपने ही घर के अंदर रामप्रकाश को लोहे की रोड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप