लखनऊ: लखनऊ नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में प्रदेश भर में 12वां स्थान मिला था और अब इससे बेहतर स्थान लाने के नगर निगम भरसक प्रयास कर रहा है. इसी के मद्देनजर अब नगर निगम एक एप लॉन्च करने जा रहा है, जिससे शहर की स्वच्छता का पता लग सकेगा.
नगर निगम अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए एक एप बनाने जा रहा है. इस एप के माध्यम से अब यह पता लगेगा कि हर एरिया में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम सही से हो रहा है या नहीं. इस एप के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि कहां कूड़ा उठा है और कहां नहीं. इसके अलावा जिस भी इलाके में कूड़ा नहीं उठा रहेगा उस जगह नगर निगम के अधिकारी कूड़ा उठाने के लिए निर्देश देंगे. दरअसल कई जगहों पर शिकायत मिली थी कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही बरती जा रही है. इसी कारण से नगर निगम ने एप बनाने का निर्णय लिया है.वहीं लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि लखनऊ को स्वच्छता में 12वां स्थान मिला था और इस नंबर को और बेहतर करने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं. स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान रख रहे हैं. कई जगह से शिकायत मिलती थी कि डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठ रहा है इसलिए इस एप के आते ही हम लोगों को पता लग जायेगा कि कहां कूड़ा उठा है और कहां नहीं.
आने वाले समय में व्यवस्थाएं और सुधरेंगी. सबसे बड़ी व्यवस्था है डोर टू डोर कूड़ा उठाने की. स्मार्ट सिटी के तहत एक एप बनाया जा रहा है. इस एप के आते ही पता लग जायेगा कि कहां कूड़ा उठा है और कहां नहीं उठा है. जहां कूड़ा नहीं उठेगा, वहां इन कर्मचारियों को निर्देश दिया जाएगा कि कूड़ा उठायें.
- संयुक्ता भाटिया, मेयर लखनऊ