लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने राजधानी के जिन इलाकों में शॉपिंग की थी या जिन इलाकों में पार्टी हुई थी, नगर निगम प्रशासन ने उन इलाकों को पूरी तरह सैनेटाइज कराने का अभियान शुरू कर दिया है. हजरतगंज क्षेत्र के जनपद मार्केट में नजराना चिकन शॉप में कनिका कपूर ने शॉपिंग की थी और कई अन्य दुकानों में वह गईं थीं. अब नगर निगम प्रशासन ने पूरे जनपद मार्केट को बंद करा दिया है और यहां पर सैनेटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है.
जोनल सेनेटरी ऑफिसर दिलीप कुमार डे ने बताया कि कनिका कपूर ने जहां पर शॉपिंग की थी. ऐसे में उन इलाकों को बंद कराकर पूरी तरह साफ सफाई और सैनेटाइजेशन कराने का काम शुरू हुआ है. इसके अलावा भी तमाम इलाके जहां कोरोना वायरस के पेशेंट मिले हैं, वहां पर सैनेटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: योगी सरकार का बड़ा एलान, 20 लाख श्रमिकों को 1 हजार रुपये देगी भत्ता