लखनऊः कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के फिनिक्स मॉल पर नगर निगम जोन आठ के जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिह के नेतृत्व में पॉलिथिन चेकिंग अभियान चलाया गया. नगर निगम ने फिनिक्स चौकी इंचार्ज के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुए बर्गर किंग, मेड अबाउट चाइना सहित कई फूडकोट पर चेकिंग की और प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करते हुए 7,000 रुपये का जुर्माना लगाया.
इसे भी पढ़े- लखनऊ: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अधिकारियों को भरना होगा दोगुना जुर्माना, जल्द लागू होंगे ये नियम
उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त 2018 से प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बाद आए दिन नगर निगम के अधिकारी पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम के अधिकारी फिनिक्स शॉपिंग मॉल में अभियान चलाकर कई दुकानों की जांच-पड़ताल की.
इसे भी पढ़े- बदायूं: पुलिस ने नए अंदाज में नए मोटर व्हीकल एक्ट के साथ की वाहन चेकिंग
चेकिंग के दौरान दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथिन का इस्तेमाल कर रहे दुकानों का चालान किया गया और आगे इस्तेमाल न करें का सख्त हिदायत दी गई. जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक करीब 9 लाख 42 हजार रुपये जुर्माना धनराशि वसूल की गई है.