ETV Bharat / state

Lucknow Municipal Corporation : आबोहवा सुधारने के लिए नगर निगम ने जारी किए 150 करोड़ रुपए, यह होंगे काम - नगर निगम

राजधानी की आबोहवा सुधारने के लिए नगर निगम ने 145.35 करोड़ रुपए (Lucknow Municipal Corporation) जारी किया है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 11:23 PM IST

लखनऊ : स्वच्छता रैंकिंग में 24वीं रैंकिंग आने के बाद नगर निगम ने अब शहर की हवा की सेहत (Lucknow Municipal Corporation) सुधारने के लिए 145.35 करोड़ रुपए जारी किया है. इससे शहर में विद्युत शवदाह गृह, मृत्यु पशुओं के निस्तारण के लिए इंसीनरेटर, प्लास्टिक रोड निर्माण, पटरी सुधार के साथ-साथ पौधारोपण किया जाएगा. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.


नगर आयुक्त के मुताबिक, वायु सुधार के लिए शहर में दो नए विद्युत, गैस शवदाह गृह बनेंगे. इसके लिए समिति ने 4.50 करोड़ स्वीकृत किया है. 2.50 करोड़ रुपए में मृत कुत्ता, बिल्ली आदि के निस्तारण के लिए विद्युत इंसीनरेटर को मंजूरी दी गई है. यह टीएस मिश्रा मेडिकल विवि के बगल में स्थापित किया जाएगा. 120 करोड़ से शहर में विभिन्न जगहों पर सड़क बनाईं जाएगी. नगर निगम ने इस बार प्लास्टिक रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. डामर की सड़क भी बनेंगी. पटरी सुधार का काम होगा. इंटरलॉकिंग भी लगाई जाएगी. कुछ चौराहों पर वॉटर फाउंटेन लगेगा. इसके लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है. नगर आयुक्त की अध्यक्षता में उप समिति फाउंटेन लगाने वाले चौराहों का चयन करेगी. आठ करोड़ से तीन जगह मियावाकी फॉरेस्ट विकसित किया जाएगा. स्थान चयन के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है. नगर निगम के गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला में सीएनजी प्लांट बनेगा. इसी संयंत्र से नगर निगम की गाड़ियों को सीएनजी मिलेगी. इसके लिए तीन करोड़ रुपए, विभिन्न जगहों पर 20.58 करोड़ से सड़क निर्माण का काम एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 की बचत रकम से बनाई जाएगी.

नगर निगम ने जारी किए 150 करोड़ रुपए
नगर निगम ने जारी किए 150 करोड़ रुपए

नगर निगम सड़कों के गड्ढे की मरम्मत के लिए चार करोड़ से दो मशीन खरीदी जाएंगी. पहले चरण में एक मशीन के लिए 1.50 करोड़ मंजूर किए गए हैं. गर्मी में नगर निगम के कूड़ा निस्तारण प्लांट शिवरी में अक्सर आग से बचाव के लिए दो करोड़ स्वीकृत किया गया है. 10.80 करोड़ से मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर और ट्रांसफर स्टेशन बनेगा, मशीनें खरीदी जाएंगी. दयाल चौक के पास ट्रांसफर स्टेशन अपग्रेड होगा. यहां एमआरएफ सेंटर पर 2.50 करोड़ खर्च होंगे. 3.20 करोड़ से 14 क्यूबिक मीटर के आरसीसी कंपैक्टर, जोन-4 में सैनिटेशन रिसोर्स पार्क में ढाई करोड़ से ई-वेस्ट का काम होगा. जोन-4 में सैनिटेशन रिसोर्स पार्क में ढाई करोड़ से ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर बनेगा. कंपोस्ट, आरडीएफ प्लांट के लिए छह करोड़ से मशीन खरीदी जाएंगी. 2.24 करोड़ से लीचेड होल्डिंग पॉन्ड बनेगा. चार करोड़ से लिगसी वेस्ट का निस्तारण होगा. 7.78 करोड़ से शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट में नया शेड बनाया जाएगा. 1.21 करोड़ से शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट, प्लेटफॉर्म, पैनल रूम बनेगा.


यह काम भी होंगे : 38 लाख से वजीरगंज मसकगंज वार्ड में जवाहर नाले का सुधार, 02 करोड़ से मौलवीगंज वार्ड में एमपी स्ट्रीट नाले, 38 लाख से लाल कुआं वार्ड में एपी सेन रोड की गहरी नाली का सुधार, 25 करोड़ से सुभाष मार्ग पर गहरी नाली का सुधार, 60 करोड़ से बाग आईना बीवी से कैंट रोड तक जल निकासी को नाले का काम, 80 लाख से मौलवीगंज वार्ड लिबर्टी कान्वेंट स्कूल के सामने नाले का काम होगा. नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 59 करोड़ रुपए के कामों को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस बजट को कूड़ा प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा. चौराहों के 100 मीटर दूर वाहनों को रोकने के लिए सफेद पट्टी खींची जाएगी. साइनेज लगेंगे. इंटरलॉकिंग का काम होगा. इसके लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है. नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आठ इंजीनियर और अफसरों का कमेटी बनाई गई है. इसमें संबंधित जोन के अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता सिविल, अधीक्षण अभियंता एलडीए, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण अभियंता तथा नगर निगम के अवर अभियंता को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : पीएफ घोटाले में नगर निगम के दो और एक बैंककर्मी पर मुकदमा दर्ज, 79 कर्मचारियों की भविष्य निधि में हेराफेरी का है आरोप

यह भी पढ़ें : प्रमुख सचिव की नाराजगी के बाद लापरवाह कार्यदायी संस्था पर एक लाख का जुर्माना, अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

लखनऊ : स्वच्छता रैंकिंग में 24वीं रैंकिंग आने के बाद नगर निगम ने अब शहर की हवा की सेहत (Lucknow Municipal Corporation) सुधारने के लिए 145.35 करोड़ रुपए जारी किया है. इससे शहर में विद्युत शवदाह गृह, मृत्यु पशुओं के निस्तारण के लिए इंसीनरेटर, प्लास्टिक रोड निर्माण, पटरी सुधार के साथ-साथ पौधारोपण किया जाएगा. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.


नगर आयुक्त के मुताबिक, वायु सुधार के लिए शहर में दो नए विद्युत, गैस शवदाह गृह बनेंगे. इसके लिए समिति ने 4.50 करोड़ स्वीकृत किया है. 2.50 करोड़ रुपए में मृत कुत्ता, बिल्ली आदि के निस्तारण के लिए विद्युत इंसीनरेटर को मंजूरी दी गई है. यह टीएस मिश्रा मेडिकल विवि के बगल में स्थापित किया जाएगा. 120 करोड़ से शहर में विभिन्न जगहों पर सड़क बनाईं जाएगी. नगर निगम ने इस बार प्लास्टिक रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. डामर की सड़क भी बनेंगी. पटरी सुधार का काम होगा. इंटरलॉकिंग भी लगाई जाएगी. कुछ चौराहों पर वॉटर फाउंटेन लगेगा. इसके लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है. नगर आयुक्त की अध्यक्षता में उप समिति फाउंटेन लगाने वाले चौराहों का चयन करेगी. आठ करोड़ से तीन जगह मियावाकी फॉरेस्ट विकसित किया जाएगा. स्थान चयन के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है. नगर निगम के गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यशाला में सीएनजी प्लांट बनेगा. इसी संयंत्र से नगर निगम की गाड़ियों को सीएनजी मिलेगी. इसके लिए तीन करोड़ रुपए, विभिन्न जगहों पर 20.58 करोड़ से सड़क निर्माण का काम एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 की बचत रकम से बनाई जाएगी.

नगर निगम ने जारी किए 150 करोड़ रुपए
नगर निगम ने जारी किए 150 करोड़ रुपए

नगर निगम सड़कों के गड्ढे की मरम्मत के लिए चार करोड़ से दो मशीन खरीदी जाएंगी. पहले चरण में एक मशीन के लिए 1.50 करोड़ मंजूर किए गए हैं. गर्मी में नगर निगम के कूड़ा निस्तारण प्लांट शिवरी में अक्सर आग से बचाव के लिए दो करोड़ स्वीकृत किया गया है. 10.80 करोड़ से मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर और ट्रांसफर स्टेशन बनेगा, मशीनें खरीदी जाएंगी. दयाल चौक के पास ट्रांसफर स्टेशन अपग्रेड होगा. यहां एमआरएफ सेंटर पर 2.50 करोड़ खर्च होंगे. 3.20 करोड़ से 14 क्यूबिक मीटर के आरसीसी कंपैक्टर, जोन-4 में सैनिटेशन रिसोर्स पार्क में ढाई करोड़ से ई-वेस्ट का काम होगा. जोन-4 में सैनिटेशन रिसोर्स पार्क में ढाई करोड़ से ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर बनेगा. कंपोस्ट, आरडीएफ प्लांट के लिए छह करोड़ से मशीन खरीदी जाएंगी. 2.24 करोड़ से लीचेड होल्डिंग पॉन्ड बनेगा. चार करोड़ से लिगसी वेस्ट का निस्तारण होगा. 7.78 करोड़ से शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट में नया शेड बनाया जाएगा. 1.21 करोड़ से शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट, प्लेटफॉर्म, पैनल रूम बनेगा.


यह काम भी होंगे : 38 लाख से वजीरगंज मसकगंज वार्ड में जवाहर नाले का सुधार, 02 करोड़ से मौलवीगंज वार्ड में एमपी स्ट्रीट नाले, 38 लाख से लाल कुआं वार्ड में एपी सेन रोड की गहरी नाली का सुधार, 25 करोड़ से सुभाष मार्ग पर गहरी नाली का सुधार, 60 करोड़ से बाग आईना बीवी से कैंट रोड तक जल निकासी को नाले का काम, 80 लाख से मौलवीगंज वार्ड लिबर्टी कान्वेंट स्कूल के सामने नाले का काम होगा. नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 59 करोड़ रुपए के कामों को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस बजट को कूड़ा प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा. चौराहों के 100 मीटर दूर वाहनों को रोकने के लिए सफेद पट्टी खींची जाएगी. साइनेज लगेंगे. इंटरलॉकिंग का काम होगा. इसके लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है. नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आठ इंजीनियर और अफसरों का कमेटी बनाई गई है. इसमें संबंधित जोन के अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता सिविल, अधीक्षण अभियंता एलडीए, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण अभियंता तथा नगर निगम के अवर अभियंता को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : पीएफ घोटाले में नगर निगम के दो और एक बैंककर्मी पर मुकदमा दर्ज, 79 कर्मचारियों की भविष्य निधि में हेराफेरी का है आरोप

यह भी पढ़ें : प्रमुख सचिव की नाराजगी के बाद लापरवाह कार्यदायी संस्था पर एक लाख का जुर्माना, अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.