ETV Bharat / state

डॉ. एमसी सक्सेना हैं लखनऊ नगर निगम के सबसे बड़े बकायेदार, जानिए टॉप 50 बकायेदारों के नाम - गृहकर

लखनऊ नगर निगम ने टॉप 50 बकायेदारों की लिस्ट जारी की है. लखनऊ नगर निगम के बहीखाते में इन बकायेदारों के ऊपर करीब 31 करोड़ रुपये से अधिक का हाउसटैक्स बकाया है. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर शहर के प्रतिष्ठित डॉ. एमसी सक्सेना का नाम है.

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:10 PM IST

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत आने वाले टॉप 50 बकायेदारों का बकाया हाउसटैक्स की धनराशि जानकर आप हैरत में पड़ जायेंगे. वैसे तो शहर मे कुल हाउस टैक्स बकायेदारों की संख्या वर्तमान में तकरीबन तीन लाख है. लेकिन लखनऊ नगर निगम की तरफ से 50 ऐसे बड़े बकायेदारों की लिस्ट जारी की गयी है जिनके ऊपर करोड़ों की देनदारी है. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर शहर के प्रतिष्ठित डॉ. एमसी सक्सेना का नाम है. लखनऊ नगर निगम के बहीखाते में इनके ऊपर करीब 3 करोड़ 43 लाख 68 हजार और 146.77 रुपये का गृहकर बकाया है, यह गृहकर उनके बरांवन कला स्थित मैनेजमेंट कॉलेज का है.

इसी तरह टॉप 50 बकायदारों की सूची में शहर के कई बड़े नाम शामिल हैं. सिर्फ इन 50 बड़े बकायेदारों पर नगर निगम का करीब 31 करोड़ 31 लाख 15 हजार 663 रुपये की देनदारी है. खास बात यह है कि इसमें किसी आम आदमी का नाम नहीं है बल्कि शहर के नामचीन शिक्षण संस्थान, होटल और कॉम्प्लैक्स मालिकों के नाम शामिल हैं.

नगर निगम की आय हाउसटैक्स पर निर्भर -


बता दें कि लखनऊ नगर निगम की आय का सबसे बड़ा साधन गृहकर है. इसकी वसूली के लिए बीते कई महीनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन नतीजे अच्छे नहीं आ रहे हैं. लखनऊ नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक 5 लाख 69 हजार गृहकरदाताओं में से अब तक 2 लाख 73 हजार लोग टैक्स अदा कर चुके हैं. इनमें से करीब दो लाख करदाता आम लोग हैं. ये न तो बड़े कारोबारी और न ही किसी बड़े विभाग वाले हैं. बता दें कि 100 करोड़ रुपये से अधिक की बकायेदारी तो सिर्फ प्रदेश के सरकारी विभागों पर ही है और केंद्र सरकार के विभागों पर 40 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. बता दें कि बीते दिनों नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इस मामले को लेकर बैठक कर सभी जोनल अधिकारियों को फटकार तक लगाई थी. जिसके बाद गृहकर वसूली की प्रक्रिया में तेजी आई है.

यह भी पढ़ें - लखनऊ नगर निगम में हाउस टैक्स घोटाला, करोड़ों की हेराफेरी


ये हैं लखनऊ नगर निगम के टॉप 5 बकायेदार -

मालिक का नाम स्थान गृह का प्रकारबकाया (रुपये में)
1. डॉ. एमसी सक्सेनाबरावन कला कोचिंग सेंटर, मैनेजमेंट कॉलेज 3,43,68,146.77
2. कुल भास्कर कॉम्पैलेक्सगौतम बुद्ध मार्ग कॉम्प्लैक्स 2,25,48,595.03
3. टूल रूम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटकानपुर रोडइंडस्ट्रीयल बिल्डिंग1,94,94,088.31
4. राम कृष्ण मिशन गंगा प्रसाद रोडदुकान1,94,58,112.72
5. जीएम ऑफिस, इलाहाबाद बैंकपार्क रोड, नॉर्थ रोड बैंक 1,57,81,234.22

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत आने वाले टॉप 50 बकायेदारों का बकाया हाउसटैक्स की धनराशि जानकर आप हैरत में पड़ जायेंगे. वैसे तो शहर मे कुल हाउस टैक्स बकायेदारों की संख्या वर्तमान में तकरीबन तीन लाख है. लेकिन लखनऊ नगर निगम की तरफ से 50 ऐसे बड़े बकायेदारों की लिस्ट जारी की गयी है जिनके ऊपर करोड़ों की देनदारी है. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर शहर के प्रतिष्ठित डॉ. एमसी सक्सेना का नाम है. लखनऊ नगर निगम के बहीखाते में इनके ऊपर करीब 3 करोड़ 43 लाख 68 हजार और 146.77 रुपये का गृहकर बकाया है, यह गृहकर उनके बरांवन कला स्थित मैनेजमेंट कॉलेज का है.

इसी तरह टॉप 50 बकायदारों की सूची में शहर के कई बड़े नाम शामिल हैं. सिर्फ इन 50 बड़े बकायेदारों पर नगर निगम का करीब 31 करोड़ 31 लाख 15 हजार 663 रुपये की देनदारी है. खास बात यह है कि इसमें किसी आम आदमी का नाम नहीं है बल्कि शहर के नामचीन शिक्षण संस्थान, होटल और कॉम्प्लैक्स मालिकों के नाम शामिल हैं.

नगर निगम की आय हाउसटैक्स पर निर्भर -


बता दें कि लखनऊ नगर निगम की आय का सबसे बड़ा साधन गृहकर है. इसकी वसूली के लिए बीते कई महीनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन नतीजे अच्छे नहीं आ रहे हैं. लखनऊ नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक 5 लाख 69 हजार गृहकरदाताओं में से अब तक 2 लाख 73 हजार लोग टैक्स अदा कर चुके हैं. इनमें से करीब दो लाख करदाता आम लोग हैं. ये न तो बड़े कारोबारी और न ही किसी बड़े विभाग वाले हैं. बता दें कि 100 करोड़ रुपये से अधिक की बकायेदारी तो सिर्फ प्रदेश के सरकारी विभागों पर ही है और केंद्र सरकार के विभागों पर 40 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. बता दें कि बीते दिनों नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इस मामले को लेकर बैठक कर सभी जोनल अधिकारियों को फटकार तक लगाई थी. जिसके बाद गृहकर वसूली की प्रक्रिया में तेजी आई है.

यह भी पढ़ें - लखनऊ नगर निगम में हाउस टैक्स घोटाला, करोड़ों की हेराफेरी


ये हैं लखनऊ नगर निगम के टॉप 5 बकायेदार -

मालिक का नाम स्थान गृह का प्रकारबकाया (रुपये में)
1. डॉ. एमसी सक्सेनाबरावन कला कोचिंग सेंटर, मैनेजमेंट कॉलेज 3,43,68,146.77
2. कुल भास्कर कॉम्पैलेक्सगौतम बुद्ध मार्ग कॉम्प्लैक्स 2,25,48,595.03
3. टूल रूम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटकानपुर रोडइंडस्ट्रीयल बिल्डिंग1,94,94,088.31
4. राम कृष्ण मिशन गंगा प्रसाद रोडदुकान1,94,58,112.72
5. जीएम ऑफिस, इलाहाबाद बैंकपार्क रोड, नॉर्थ रोड बैंक 1,57,81,234.22
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.