ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम नहीं सार्वजनिक कर रहा ऑडिट रिपोर्ट, गड़बड़ियों की आशंका - यदुनाथ सान्याल वार्ड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के यदुनाथ सान्याल वार्ड की पार्षद सुनीता सिंघल लगातार नगर निगम (NAGAR NIGAM) से ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रही हैं. उन्होंने बार-बार नगर निगम सदन की बैठक में इस ऑडिट रिपोर्ट(AUDIT REPORT) को उपलब्ध कराने की मांग की. सदन अध्यक्ष की तरफ से उसके निर्देश भी दिए गए. लेकिन, आज तक ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है.

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:30 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्षद लगातार नगर निगम से ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. सदन अध्यक्ष की तरफ से उसके निर्देश भी दिए गए. लेकिन, आज तक ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम के लेखा जोखा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां की गई हैं. पार्षदों का कहना है कि अधिकारी इन गड़बड़ियों के उजागर होने से घबरा रहे हैं. इसलिए ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के यदुनाथ सान्याल वार्ड की पार्षद सुनीता सिंघल लगातार नगर निगम से ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रही है. उन्होंने बार-बार नगर निगम सदन की बैठक में इस ऑडिट रिपोर्ट को उपलब्ध कराने की मांग की. बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी यह लेखा-जोखा उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है. इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. नगर निगम के लेखा-जोखा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियों की आशंका भी जताई जा रही है. पार्षदों का कहना है कि अधिकारी इन गड़बड़ियों के उजागर होने से घबरा रहे हैं. इसलिए ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है.

लखनऊ नगर निगम भारी घाटे में चल रहा है. इसकी आय का सबसे बड़ा स्रोत गृह कर है. बीते दिनों इस गृह कर में भी गड़बड़ी किए जाने की शिकायतें सामने आई है. पार्षदों का कहना है कि सिर्फ गृह कर ही नहीं बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में भी हेर-फेर किया जा रहा है. मामलों के सामने आने से नगर निगम के अधिकारी घबराते हैं इसीलिए ऑडिट कराने से बच रहे हैं. पार्षद अनिल कुमार चौधरी का कहना है कि वित्तीय पारदर्शिता के लिए बहुत जरूरी है कि नगर निगम अपनी ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करें. अगर कोई गड़बड़ी है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.

स्थानीय निकाय निदेशालय ने सभी नगर निकायों को शीघ्र ऑडिट रिपोर्ट निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि ऑडिट का प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने वाले निकायों को वित्तीय आयोग से धन प्राप्त करने के लिए अपात्र मानते हुए डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा. साथ ही पूर्व में जारी बजट में से रोकी गई 5% राशि भी लेफ्ट हो जाएगी.

संबंधित खबर- विकास हुआ नहीं, नगर निगम ने दी हाउस टैक्स की नोटिस

विभाग के मुताबिक, वर्ष 2020-21 के लिए चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के हिसाब से सभी नगर निकायों को पांच फीसद राशि रोककर विकास के लिए शेष राशि जारी की गई थी, लेकिन अब तक 450 से अधिक नगर निकायों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेखा-जोखा की ऑडिट रिपोर्ट शासन को उपलब्ध नहीं कराई है.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्षद लगातार नगर निगम से ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. सदन अध्यक्ष की तरफ से उसके निर्देश भी दिए गए. लेकिन, आज तक ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम के लेखा जोखा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां की गई हैं. पार्षदों का कहना है कि अधिकारी इन गड़बड़ियों के उजागर होने से घबरा रहे हैं. इसलिए ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के यदुनाथ सान्याल वार्ड की पार्षद सुनीता सिंघल लगातार नगर निगम से ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रही है. उन्होंने बार-बार नगर निगम सदन की बैठक में इस ऑडिट रिपोर्ट को उपलब्ध कराने की मांग की. बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी यह लेखा-जोखा उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है. इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. नगर निगम के लेखा-जोखा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियों की आशंका भी जताई जा रही है. पार्षदों का कहना है कि अधिकारी इन गड़बड़ियों के उजागर होने से घबरा रहे हैं. इसलिए ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है.

लखनऊ नगर निगम भारी घाटे में चल रहा है. इसकी आय का सबसे बड़ा स्रोत गृह कर है. बीते दिनों इस गृह कर में भी गड़बड़ी किए जाने की शिकायतें सामने आई है. पार्षदों का कहना है कि सिर्फ गृह कर ही नहीं बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में भी हेर-फेर किया जा रहा है. मामलों के सामने आने से नगर निगम के अधिकारी घबराते हैं इसीलिए ऑडिट कराने से बच रहे हैं. पार्षद अनिल कुमार चौधरी का कहना है कि वित्तीय पारदर्शिता के लिए बहुत जरूरी है कि नगर निगम अपनी ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करें. अगर कोई गड़बड़ी है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.

स्थानीय निकाय निदेशालय ने सभी नगर निकायों को शीघ्र ऑडिट रिपोर्ट निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि ऑडिट का प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने वाले निकायों को वित्तीय आयोग से धन प्राप्त करने के लिए अपात्र मानते हुए डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा. साथ ही पूर्व में जारी बजट में से रोकी गई 5% राशि भी लेफ्ट हो जाएगी.

संबंधित खबर- विकास हुआ नहीं, नगर निगम ने दी हाउस टैक्स की नोटिस

विभाग के मुताबिक, वर्ष 2020-21 के लिए चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के हिसाब से सभी नगर निकायों को पांच फीसद राशि रोककर विकास के लिए शेष राशि जारी की गई थी, लेकिन अब तक 450 से अधिक नगर निकायों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेखा-जोखा की ऑडिट रिपोर्ट शासन को उपलब्ध नहीं कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.