लखनऊः नगर निगम के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बुधवार को चिनहट में साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान कमता पड़ाव पर पड़ रहे कूड़े को सुव्यवस्थित ढंग से न उठाए जाने के लिए संबंधित सहायक अभियंता को फटकार लगाई. साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए कहा नगर निगम के अधिकारी गंभीरता नहीं बरत रहे हैं. ऐसे में इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान केटीएल (KTL) सर्विस सेंटर और बीएमडब्ल्यू सर्विस सेंटर पर फुटपाथ पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए पाए गए. ऐसे में नगर निगम ने केटीएल सर्विस सेंटर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 50,000 का जुर्माना और फुटपाथ पर वाहन खड़ा कर दे रहे टेडी बेयर विक्रेता के विरुद्ध 2000 का जुर्माना लगाया गया.
वर्षा इंटरप्राइजेज पर लगा 10,000 का जुर्माना
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के इस निरीक्षण के दौरान फैजाबाद रोड की साफ-सफाई दुरुस्त नहीं पाई. इस क्षेत्र में मैसेस वर्षा इंटरप्राइजेज के श्रमिक लगाकर सफाई कार्य कराया जाता है. ऐसे में 20 सफाई कर्मचारियों में से एक सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया. संतोषजनक कार्य न पाए जाने पर वर्षा इंटरप्राइजेज पर 10,000 का जुर्माना लगाया गया.
प्रवर्तन दस्ते ने चलाया अभियान
नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने अवैध पार्किंग रोकने के लिए राजधानी के तेलीबाग चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस अभियान के तहत इन सभी गाड़ियों को लखनऊ नगर निगम की टीम ने उठाकर इनसे जुर्माना भी वसूला.
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत राजधानी लखनऊ की साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी बनाया है. ऐसे में जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है. उनके वेतन भी नगर निगम रोक रहा है.