लखनऊ: नगर निगम ने रविवार को गृह कर के बड़े बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस अभियान के तहत गृह कर का बकाया जमा न करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर नगर निगम ने जोन -5 के अंतर्गत अभियान चलाया है.
कार्रवाई के दौरान हरिहर प्रसाद नगर के संतराम व संत दीन पर 9 लाख, 62 हजार 749 रुपये और सन्त दीन पर 19 लाख, 54 हजार रुपये का बकाया होने पर दोनों भवनों को सील किया किया गया है. इसके अलावा मोहनदास के 4 भवनों पर बकाए के रूप में 4 लाख 15 हजार रुपये का शुल्क वसूला गया.
जोन-7 में भी चला अभियान
लखनऊ नगर निगम गृह कर जमा न करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. आज नगर निगम का अभियान जोन-7 में भी चलाया गया. जोन-7 में मकान मालिकों की अनुपस्थिति में किरायेदारों से चेक लिया गया. इसके अलावा भूतनाथ व विकास नगर में अवैध रूप से लगे बैनर, पोस्टर व होल्डिंग को हटाने के साथ-साथ जुर्माने की वसूली की कार्रवाई नगर निगम द्वारा की जा रही है.
नगर निगम ने चस्पा किया जुर्माने का नोटिस
लखनऊ नगर निगम ने गृह कर जमा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इसी क्रम में आज नगर निगम ने खाली पड़े 30 प्लाटों पर जुर्माने के लिए नोटिस चस्पा की है. नगर निगम का कहना है कि खाली पड़े प्लाटों पर कूड़ा फेंका जाता है जिससे गंदगी फैलती है. साथ ही बीमारियां पैदा होने का खतरा बना रहता है.
नगर निगम के जोन-3 में किया गया टॉयलेट का निरीक्षण
नगर निगम के अधिकारियों ने जोन-3 के अंतर्गत चिन्हित किए गए बेस्ट टॉयलेट का निरीक्षण किया. नगर निगम द्वारा इन टॉयलेट के आसपास फैली गंदगी को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए. साथ ही टॉयलेट की दीवारों पर लगे अवैध विज्ञापनों को भी हटाया गया. निगम द्वारा 25 विज्ञापन कर्ताओं को चिन्हित करते हुए जुर्माने की कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.