ETV Bharat / state

लखनऊ: मेट्रो स्टेशन पर यात्री खरीद सकेंगे मास्क, रेड लाइन पर चलेंगी 16 ट्रेनें

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 3:41 PM IST

लखनऊ मेट्रो के सात सितंबर से शुरू हो रहे संचालन में स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर व्यवस्था बदली रहेगी. रेड लाइन पर सभी स्टेशनों के आधे गेट बंद रहेंगे. यात्रियों के प्रवेश और निकासी केवल दो गेट से ही प्रवेश और निकासी यात्रियों की होगी.

मेट्रो स्टेशन पर यात्री खरीद सकेंगे मास्क
मेट्रो स्टेशन पर यात्री खरीद सकेंगे मास्क

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से शुरू हो रहा है. प्रत्येक साढ़े पांच मिनट पर यात्रियों के लिए मेट्रो उपलब्ध रहेगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने स्पेशल ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी (एसओपी) जारी कर दिया है. इसके तहत रेड लाइन से 16 ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई है. अब मेट्रो में प्रवेश तभी मिलेगा, जब यात्री मास्क पहने रहेंगे. यदि किसी यात्री के पास मास्क नहीं है तो लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो स्टेशनों पर मास्क खरीदने की भी व्यवस्था की है.

महत्वपूर्ण बातें-

  • मेट्रो के संचालन में बदली रहेगी स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर की व्यवस्था.
  • स्टेशनों पर होगी मास्क खरीदने की व्यवस्था.

मेट्रो कॉरपोरेशन अधिकारियों ने बताया कि रेड लाइन पर सभी स्टेशनों के आधे गेट बंद रहेंगे. केवल 2 गेटों से ही यात्री प्रवेश कर सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक सीट छोड़कर बैठने की अनुमति होगी. एक कोच में 100 यात्रियों को ही बैठने की अनुमति होगी.

सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एंट्री गेट पर ही यात्रियों के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध होगा. साथ ही प्रवेश द्वार पर ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. स्वस्थ यात्री को ही मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.

हर यात्री के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप की भी जांच की जाएगी. मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप नहीं होने पर रजिस्टर में यात्री की एंट्री नहीं कराई जाएगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर वेटिंग में खड़ी की गई ट्रेनों को ऑपरेशन के लिए उतारा जाएगा. पहले 20 में से 16 ट्रेनों का ही संचालन होगा. चार ट्रेनों को जरूरत पड़ने पर ट्रैक पर भेजा जाएगा.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव बताते हैं कि अन्य परिवहन साधनों की तुलना में मेट्रो से यात्रा करना यात्रियों के लिए ज्यादा सुरक्षित होगा. एक बार ट्रेन चलाने के बाद दूसरी बार सैनिटाइज करके ही ट्रैक पर उतारा जाएगा. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाले टोकन को भी हर बार सैनिटाइज किया जाएगा, जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से शुरू हो रहा है. प्रत्येक साढ़े पांच मिनट पर यात्रियों के लिए मेट्रो उपलब्ध रहेगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने स्पेशल ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी (एसओपी) जारी कर दिया है. इसके तहत रेड लाइन से 16 ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी गई है. अब मेट्रो में प्रवेश तभी मिलेगा, जब यात्री मास्क पहने रहेंगे. यदि किसी यात्री के पास मास्क नहीं है तो लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो स्टेशनों पर मास्क खरीदने की भी व्यवस्था की है.

महत्वपूर्ण बातें-

  • मेट्रो के संचालन में बदली रहेगी स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर की व्यवस्था.
  • स्टेशनों पर होगी मास्क खरीदने की व्यवस्था.

मेट्रो कॉरपोरेशन अधिकारियों ने बताया कि रेड लाइन पर सभी स्टेशनों के आधे गेट बंद रहेंगे. केवल 2 गेटों से ही यात्री प्रवेश कर सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक सीट छोड़कर बैठने की अनुमति होगी. एक कोच में 100 यात्रियों को ही बैठने की अनुमति होगी.

सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एंट्री गेट पर ही यात्रियों के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध होगा. साथ ही प्रवेश द्वार पर ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. स्वस्थ यात्री को ही मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.

हर यात्री के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप की भी जांच की जाएगी. मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप नहीं होने पर रजिस्टर में यात्री की एंट्री नहीं कराई जाएगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर वेटिंग में खड़ी की गई ट्रेनों को ऑपरेशन के लिए उतारा जाएगा. पहले 20 में से 16 ट्रेनों का ही संचालन होगा. चार ट्रेनों को जरूरत पड़ने पर ट्रैक पर भेजा जाएगा.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव बताते हैं कि अन्य परिवहन साधनों की तुलना में मेट्रो से यात्रा करना यात्रियों के लिए ज्यादा सुरक्षित होगा. एक बार ट्रेन चलाने के बाद दूसरी बार सैनिटाइज करके ही ट्रैक पर उतारा जाएगा. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाले टोकन को भी हर बार सैनिटाइज किया जाएगा, जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.