ETV Bharat / state

जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी, लखनऊ में है जांच और इलाज की सुविधा - विश्व एड्स टीका दिवस

लखनऊ के कई अस्पतालों में एचआईवी से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है. विश्व एड्स टीका दिवस या एचआईवी टीका जागरूकता दिवस (18मई) पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव की जानकारी दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 4:41 PM IST

जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी. देखें पूरी खबर.

लखनऊ : एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम यानी की एचआईवी एक घातक बीमारी है, लेकिन अगर समय से बीमारी का पता चल जाए तो इसका इलाज हो सकता है. इसके लिए लखनऊ के कई अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है. साथ ही समय-समय पर सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. केजीएमयू के पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि विश्व एड्स टीका दिवस या एचआईवी टीका जागरूकता दिवस हर साल 18 मई को मनाया जाता है. यह दिन उन हजारों शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य पेशेवरों के प्रयासों को चिह्नित करता है. जिन्होंने एड्स की सुरक्षित और प्रभावी दवा खोजने की प्रक्रिया में योगदान दिया है. यह निवारक एचआईवी टीका अनुसंधान के महत्व के बारें में समुदायों को शिक्षित करने का अवसर भी है.

जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी.
जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी.


डॉ. वेद प्रकाश के अनुसार एचआईवी में मरीज की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. इम्युनिटी कमजोर होने पर सबसे पहले आक्रामण टीबी का होता है. इसके अलावा अन्य बीमारियां भी होने लगती हैं. एड्स को समाप्त करने के लिए विश्व एड्स दिवस की थीम 2023 असमानता को समाप्त करना और एड्स को खत्म करना रखा गया है. अमूमन जो मरीज एचआईवी से ग्रसित हैं, उन्हें समाज से बहिष्कार किया जाता है. ऐसा जागरूकता की कमी के कारण है. हालांकि एड्स छूने, साथ खाने-पीने, रहने आदि से नहीं फैलता है. आमतौर पर यह अनसेफ इंटरकोर्स एवं एचआईवी संक्रमित के इंजेक्शन या फिर उपकरण को दूसरे मरीजों के साथ शेयर करने पर फैलता है.

जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी. देखें पूरी खबर.
जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी. देखें पूरी खबर.



डॉ. वेद ने कहा कि एचआईवी वायरस हवा, पानी या भोजन के द्वारा नहीं फैलता है. इसके साथ ही एचआईवी पीड़ित व्यक्ति के साथ उठने-बैठने, हाथ-मिलाने, खाने-पीने से एचआईवी वायरस नहीं फैलता है. इसलिए एचआईवी पीड़ित मरीजों से कभी भी अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए. उनके साथ मिलजुल कर रहें. एचआईवी वायरस से बचाव करना ही इसका एकमात्र इलाज है. एचआईवी वायरस के लिए अब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं खोजी जा सकी है. ऐसे में इसके बचाव के लिए ज्यादा दूरी है कि आप अपनी पार्टनर के साथ सुरक्षित संबंध बनाएं. अगर जरूरत पड़ने पर खून की आवश्यकता पड़ रही है तो ऐसे में खून चढ़ाने से पहले उस खून की जांच करवाएं. अस्पताल में अगर इंजेक्शन लगवाने जा रहे हैं तो नीडल जरूर बदलवाएं.

यह भी पढ़ें : वैवाहिक सामग्री से लखनऊ के बाजार गुलजार, जानिए कहां वर-वधू की हर चीज मिलती है तैयार

जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी. देखें पूरी खबर.

लखनऊ : एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम यानी की एचआईवी एक घातक बीमारी है, लेकिन अगर समय से बीमारी का पता चल जाए तो इसका इलाज हो सकता है. इसके लिए लखनऊ के कई अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है. साथ ही समय-समय पर सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. केजीएमयू के पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि विश्व एड्स टीका दिवस या एचआईवी टीका जागरूकता दिवस हर साल 18 मई को मनाया जाता है. यह दिन उन हजारों शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य पेशेवरों के प्रयासों को चिह्नित करता है. जिन्होंने एड्स की सुरक्षित और प्रभावी दवा खोजने की प्रक्रिया में योगदान दिया है. यह निवारक एचआईवी टीका अनुसंधान के महत्व के बारें में समुदायों को शिक्षित करने का अवसर भी है.

जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी.
जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी.


डॉ. वेद प्रकाश के अनुसार एचआईवी में मरीज की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. इम्युनिटी कमजोर होने पर सबसे पहले आक्रामण टीबी का होता है. इसके अलावा अन्य बीमारियां भी होने लगती हैं. एड्स को समाप्त करने के लिए विश्व एड्स दिवस की थीम 2023 असमानता को समाप्त करना और एड्स को खत्म करना रखा गया है. अमूमन जो मरीज एचआईवी से ग्रसित हैं, उन्हें समाज से बहिष्कार किया जाता है. ऐसा जागरूकता की कमी के कारण है. हालांकि एड्स छूने, साथ खाने-पीने, रहने आदि से नहीं फैलता है. आमतौर पर यह अनसेफ इंटरकोर्स एवं एचआईवी संक्रमित के इंजेक्शन या फिर उपकरण को दूसरे मरीजों के साथ शेयर करने पर फैलता है.

जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी. देखें पूरी खबर.
जागरूकता की कमी के कारण होता है एचआईवी. देखें पूरी खबर.



डॉ. वेद ने कहा कि एचआईवी वायरस हवा, पानी या भोजन के द्वारा नहीं फैलता है. इसके साथ ही एचआईवी पीड़ित व्यक्ति के साथ उठने-बैठने, हाथ-मिलाने, खाने-पीने से एचआईवी वायरस नहीं फैलता है. इसलिए एचआईवी पीड़ित मरीजों से कभी भी अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए. उनके साथ मिलजुल कर रहें. एचआईवी वायरस से बचाव करना ही इसका एकमात्र इलाज है. एचआईवी वायरस के लिए अब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं खोजी जा सकी है. ऐसे में इसके बचाव के लिए ज्यादा दूरी है कि आप अपनी पार्टनर के साथ सुरक्षित संबंध बनाएं. अगर जरूरत पड़ने पर खून की आवश्यकता पड़ रही है तो ऐसे में खून चढ़ाने से पहले उस खून की जांच करवाएं. अस्पताल में अगर इंजेक्शन लगवाने जा रहे हैं तो नीडल जरूर बदलवाएं.

यह भी पढ़ें : वैवाहिक सामग्री से लखनऊ के बाजार गुलजार, जानिए कहां वर-वधू की हर चीज मिलती है तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.