लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मिशन शक्ति एवं महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की तरफ से अलीगंज में स्थित महावीर इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में महिला सम्मान एवं सुरक्षा के विषय पर विशेष चर्चा की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, डीसीपी यातायात आईपीएस ख्याति गर्ग, आईपीएस पूजा दिगंबर, समाजसेवी व बीजेपी नेता राजीव मिश्रा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.
दरअसल, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मिशन शक्ति एवं महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए सरकार के कार्यों के बारे में भी बताया और कहा कि मौजूदा सरकार आज महिलाओं को सशक्त बनाने का पूरा प्रयास कर रही है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है, जिसे हमारी सरकार बखूबी निभा रही है और महिलाएं सशक्त हो रही हैं.
महिलाओं को अधिकार चाहिए
आईपीएस ख्याति गर्ग ने बताया कि महिलाओं को सशक्त होना है. उन्हें पहले अपने अधिकार चाहिए, लेकिन अधिकारों के साथ ही उन्हें कर्तव्यों का निर्वहन भी नहीं भूलना चाहिए, वह पुरुषों पर आश्रित रहती हैं. अगर उन्हें वाकई में सशक्त होना है तो सबसे पहले सशक्तिकरण की शुरुआत अपने घर से करें तभी महिलाएं सशक्त हो पाएंगी. इस दौरान बीजेपी नेता राजीव मिश्रा ने महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही गाय के सम्मान और राष्ट्र हित के बारे में महिलाओं को संकल्प दिलाया. संगोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुलोचना मौर्य, सचिव अनुष्का और उपाध्यक्ष मोहनी तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न किया गया.