लखनऊ : श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुक्रवार को आशियाना स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर निधि समर्पण संग्रह किया. महापौर द्वारा किए जा रहे निधि संग्रह में बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान श्रीराम के अयोध्या में बनने वाले ऐतिहासिक मंदिर के लिए सहयोग किया.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि भगवान तो भाव के भूखे होते हैं. मंदिर निर्माण में आप कितना समर्पण कर रहे हैं. यह मायने नहीं रखता है. आप किस भाव से समर्पण कर रहे हैं, यह मायने रखता है. आज आप लोगों का उत्साह देख कर लग रहा है कि श्रीराम के प्रति आप लोगों की अपार भक्ति हैं.
कुष्ठ आश्रम जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन
महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुक्रवार को कुष्ठ आश्रम की तरफ जाने वाली सड़क का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया और कहा कि सड़क का निर्माण बहुत जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा. इससे यहां आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
नगर निगम ने चलाया अभियान
लखनऊ नगर निगम ने यातायात पुलिस के साथ चौराहों पर खड़े वाहनों व गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों का चालान भी किया गया. इस अभियान के अंतर्गत 21 हजार से अधिक रुपये का जुर्माना वसूला गया.
हटाया गया अतिक्रमण
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहा, मुंशी पुलिया चौराहा, विकास नगर में सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत 2 दर्जन से अधिक अस्थाई अतिक्रमण व निर्माण को ध्वस्त किया गया इसके साथ ही 1 लाख 49 हजार का जुर्माना भी वसूला गया.
राजधानी में आज भी आशियाने के लिए तरस रहे गरीब
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के अंतर्गत सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों का आज के अतिक्रमण ध्वस्त कराया जा रहा है. इसके साथ ही इन लोगों से नगर निगम की टीम जुर्माना भी वसूल रही है.