लखनऊ : नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी अविनाश कुमार सिंह और लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया का राजधानी के कैंट में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान सबसे पहले है. कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ है, इसलिए यहां कोई छोटा बड़ा नहीं है. भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता और एक बूथ अध्यक्ष प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.
लखनऊ को साफ-सुथरा रखने की अपील
महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ की जनता से अपील करते हुए कहा कि विगत वर्ष जिस तरह से स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ 12वीं रैंकिंग पर आया था. इस बार लखनऊ नगर निगम पहली रैंकिंग पर आना चाहता है और इसके लिए आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए. नगर निगम द्वारा चलाए जा रहेा साफ-सफाई अभियान में आप सभी लोग मदद करें.