लखनऊः लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम के जोन-5 स्थित चंदन नगर का निरीक्षण किया. महापौर से स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई न होने की शिकायत की थी. इस दौरान महापौर ने अधिशासी अभियंता डीडी गुप्ता से कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई साथ ही डीडी गुप्ता से रिपोर्ट भी मांगी.
अभियंता को लगाई फटकार
चंदन नगर के स्थानीय लोगों ने कॉलोनी में साफ-सफाई और कूड़ा न उठाए जाने सिविल लाइन की साफ-सफाई न कराए जाने की शिकायत लगातार महापौर से कर रहे थे. इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने रविवार को जब चंदन नगर कॉलोनी का दौरा किया तो सच्चाई सामने आ गई. यहां पर न तो साफ-सफाई होती है और न ही कूड़ा उठाया जाता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
सफाई सुपरवाइजर को लगाई फटकार
चंदन नगर वार्ड के लोगों द्वारा मोहल्ले में प्रतिदिन साफ सफाई व कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत पर महापौर ने सफाई सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए मोहल्ले में साफ सफाई करने के साथ-साथ प्रतिदिन कूड़ा उठाए जाने का भी निर्देश दिया. जिससे कि मोहल्ले के लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. महापौर के निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कर अधीक्षक सफाई सुपरवाइजर सहित नगर निगम के बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
सफाई को लेकर लगातार हो रहे निरीक्षण
बताते चलें की राजधानी को नगर निगम स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है. इस कड़ी में लगातार मोहल्लों में साफ सफाई का नगर आयुक्त और महापौर निरीक्षण कर रहे हैं. यही नहीं इस दौरान लोगों से शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील भी की जा रही है. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ पहले स्थान पर आ सके. इसके साथ ही लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद मिल सके.