लखनऊ: कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना के विरोध में सोमवार को लखनऊ के ज्यादातर बाजार बंद हैं. व्यापारियों का कहना है कि 40 से ज्यादा जवान आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. उसके बदले दो आतंकी ढेर करने से वह संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना था कि आतंकवादियों को अब पाकिस्तान में घुसकर खत्म करना चाहिए.
खचाखच भीड़ से गुलजार रहने वाली लखनऊ की बाज़ारों में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. वजह एक ही है पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि और पाकिस्तानी आतंकवादियों से बदला. इसके विरोध में आज शहर की अधिकतर बाजारों को बंद कर आक्रोश जाहिर किया जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए और जख्मी हुए हैं. इसके बदले में उन्हें उन आतंकवादी संगठनों का खात्मा चाहिए जो समय-समय पर देश को खोखला कर रहे हैं.
पुलवामा में आतंकवादी घटना के विरोध में आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें खून के बदले खून चाहिए. एक या दो आतंकियों का नहीं बल्कि उनके आकाओं का भी खात्मा करना चाहिए जो भारत को बर्बाद करने में तुले हैं. व्यापारियों का कहना है कि पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है लेकिन अभी तक पाकिस्तानी आतंकवादी जिंदा हैं.