लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जनवरी में कई प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं. 12 से 16 जनवरी के बीच युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. वहीं 17 से 23 जनवरी के बीच लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में लखनऊ महोत्सव आयोजित होगा.
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महोत्सव का समापन करेंगी. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव से मुलाकात की.
रमाबाई अंबेडकर मैदान पर होगा उत्सव
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि 17 से 23 जनवरी के बीच होने वाला लखनऊ महोत्सव रमाबाई अंबेडकर मैदान में लग रहा है, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव में सभी प्रकार के पंडाल लगाए जा रहे हैं.
तमाम तरह के पंडाल बढ़ाएंगे शोभा
अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ महोत्सव में सभी तरह के पंडाल लगाए जाएंगे. इनमें मुख्यतः वेज और नॉनवेज खाने के पंडाल शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा इस बार 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' का भी पंडाल लगेगा, जो काफी मायनों में उपयोगी सिद्ध होगा.
ये भी पढ़ें- महिला सुरक्षा और शिक्षा पर प्रियंका का ट्वीट, 'गैर जिम्मेदार सरकार सिर्फ फूट फैलाने में व्यस्त'
मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा
उन्होंने बताया कि महोत्सव स्थल पर दर्शकों की सुविधा के लिए कुछ हॉटस्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं. जहां दर्शक अपने स्मार्टफोन से मुफ्त वाई-फाई की सेवा का आनंद उठाएंगे. इसके साथ ही पुराने लखनऊ के घंटाघर स्थित अन्य मॉडल्स के आसपास भी सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां पर दर्शक सेल्फी ले सकते हैं.