लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार किया है. उन्होंने महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जू और महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह 'डीपी' की अध्यक्षता वाली लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी का विस्तार कर 100 नए युवा एवं अनुभवी चेहरों को शामिल किया.
![हर-घर दस्तक अभियान के साथ हुआ लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी का विस्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-07-citycongress-7203805_04092021203421_0409f_1630767861_251.jpg)
सभी को दी गई भागीदारी
शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू और दिलप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से विस्तारित महानगर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी. कहा कि जबसे उन्होंने अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया है, तबसे नए एवं पुराने लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़कर संगठन में काम करना चाहते थे.
![हर-घर दस्तक अभियान के साथ हुआ लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी का विस्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-07-citycongress-7203805_04092021203421_0409f_1630767861_326.jpg)
यह भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी के यूपी दौरे पर भड़के वसीम रिज़वी, बताया 'इस्लामिक रावण'
संगठन का विस्तार करते हुए सभी की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. इस दौरान "हर-घर दस्तक अभियान" के अंतर्गत लखनऊ महानगर के सभी 110 वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे व उसका निदान कराएंगे.
![हर-घर दस्तक अभियान के साथ हुआ लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी का विस्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-07-citycongress-7203805_04092021203421_0409f_1630767861_20.jpg)
सुनीं लोगों की समस्याएं
मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इसी अभियान के तहत "हर-घर दस्तक अभियान" की शुरुआत करते हुए दोनों अध्यक्ष चित्रगुप्तनगर वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से मिले. उनकी समस्याएं से रूबरू हुए और इनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया.