लखनऊ : इंदिरानगर थाने में वकील व पुलिस कर्मचारियों के बीच पिछले दिनों हुए विवाद के बाद वकीलों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने इंदिरानगर थाने में वकील और पुलिस कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान वकीलों ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि पांच दिनों के अंदर यदि दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा.
बैरीकेडिंग तोड़ी : सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में कैसरबाग में वकील एकत्र हुए. इसके बाद हजरतगंज की ओर कूच किया. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वकीलों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और थाने में वकीलों के साथ हुई अभद्रता पर कार्रवाई की मांग दोहराई. इस बीच अधिवक्ता लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहे पर धरना प्रदर्शन करने लगे. यहां से एक बार फिर प्रदर्शनकारी अधिवक्ता बैरिकेडिंग लांघकर हजरतगंज चौराहे की तरफ बढ़ने लगे. साथ में पुलिस भी चल रही थी. परिवर्तन चौक पार कर रहे अधिवक्ताओं को पुलिस ने दोबारा रोका. इसको लेकर एक बार फिर से कहासुनी और धक्कामुक्की हुई.
पिछले दिनों हुआ था विवाद : बता दें, एक जून को इंदिरानगर थाने में वकील और पुलिसकर्मियों के बीच थाने के अंदर धक्का-मुक्की हो गई थी. इसके बाद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया था और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. घटना के बारे में इंस्पेक्टर इंदिरानगर छत्रपाल ने बताया था कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष थाने पर पहुंचे थे. थाने पर बातचीत के दौरान अधिवक्ता आक्रोशित हो गए थे. मामले में जांच चल रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आगरा में दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या, किराएदार ने अलमारी में छिपाया शव