लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गयी है. वहीं आरक्षण को लेकर 8 मार्च तक आपत्तियां मांगी गयी थी. राजधानी लखनऊ में पांच सौ से ज्यादा आपत्तियां मिली हैं. वहीं इन आपत्तियों का निस्तारण 12 मार्च तक करना है. जिसका 15 मार्च तक लिस्ट जारी करनी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन मार्च को पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण लिस्ट जारी की गयी थी. राजधानी में 494 ग्राम पंचायतों के अलावा जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुखों के लिए भी आरक्षण लिस्ट जारी की गयी थी. वहीं अब दर्ज कराई गयी आपत्ति की जांच का काम तेज हो गया है.
पंचायत चुनाव के लिए आपत्तियों की भरमार
राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आपत्तियों की भरमार है. 8 मार्च तक 5 सौ से ज्यादा आपत्तियां मिली हुई हैं. वही इन आपत्तियों पर आज से जांच का काम शुरू हो गया है. 12 मार्च तक इन सभी आपत्तियों की जांच करके 15 मार्च को लिस्ट जारी करनी है. जिला पंचायत राज अधिकारी एनके साहू के मुताबिक आठ मार्च को आपत्तियां दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. पांच सौ से अधिक आपत्तियां मिली थीं. इनमें आठों ब्लॉक कार्यालय में जमा की गयी आपत्तियां शामिल नहीं है. उसके आंकड़े जुटाये जा रहे हैं. अब चार दिन तक आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा.