लखनऊ : गुजरात टाइटंस के आक्रामक बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने लखनऊ सुपरजाइंट्स से मुकाबले से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या भले ही भाई हों, मगर जब मुकाबला होता है दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी जाते हैं. मैच में भाई-भाई वाली कोई बात नहीं होती. उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स में भी हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या की यही भूमिका है.
राहुल तेवतिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन इतना बुरा नहीं है. पिछले मैचों में नजदीकी अंतर से हार हुई है. लखनऊ के खिलाफ शानदार खेल खेलेंगे और जीत हासिल करेंगे. लखनऊ में पिच को लेकर राहुल तेवतिया ने कहा कि हम इसको लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि मैंने पिच नहीं देखी है. हर तरह की पिच पर खेलने के लिए हमारी तैयारी पूरी होती है.
राहुल तेवतिया ने कहा कि इस मैच को लेकर हमारी तैयारी वैसी ही है जैसी बाकी मैचों को लेकर होती है. हम हमेशा जीतने का प्रयास करते हैं और कल भी यही करेंगे. राहुल तेवतिया ने अपने टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर कहा कि हर खिलाड़ी का सपना यही होता है कि वह कभी ना कभी टीम इंडिया के लिए खेले. फिलहाल हमारी तैयारी केवल इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर चल रही है और अगले मैच को लेकर है. निर्णायक स्थिति में किस तरह से हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 बार अपनी टीम को जीत की ओर ले गए इस बारे में राहुल तेवतिया का कहना है कि इसी का अभ्यास किया जाता है. हर खिलाड़ी के मन में बस यही होता है कि निर्णायक स्थिति में वह टीम को जीत दिलाए मैंने भी यही किया. टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया और टीम को जीत मिली.
यह भी पढ़ें : भारत में धोनी से बड़ा क्रिकेटर कोई नहीं, जानें हरभजन सिंह ने ऐसा क्यों कहा