लखनऊ : राजधानी में 'अपना घर' का सपना पूरा करने का मौका आवास एवं विकास परिषद दे रहा है. आवास विकास इस समय रेडी टू मूव फ्लैट उपलब्ध करा रहा है. अवध शिल्प ग्राम में आयोजित आवास विक्रय शिविर में लोगों ने पसंद के फ्लैट के लिए पंजीकरण धनराशि जमा किया और उसी समय आवंटन पत्र प्राप्त किया. दो चरणों के आवास बिक्रय शिविर में कुल 2001.71 लाख धनराशि के कुल 74 फ्लैट की बिक्री हुई.
नन्दिनी एन्क्लेव के एक फ्लैट के मालिक बने पंकज गुप्ता कब्जा पाकर खुश हुए. उन्होंने कहा कि अवध विहार योजना वास्तव में नये लखनऊ का आगाज है. मेरे लिए यह सपना जैसा है कि अभी-अभी आवेदन जमा किया और उसी समय मुझे आवंटन पत्र मिल गया.
आवास उपायुक्त ने दिया आवंटन पत्र
शिविर के आखिरी दिन हिमांशू मंगल को नंदनी एन्क्लेव का आवंटन पत्र, उप आवास आयुक्त (लखनऊ-जोन) डॉ. अनिल कुमार ने हस्तगत किया. उप आवास आयुक्त लखनऊ-जोन ने बताया कि परिषद अपनी योजनाओं के रिक्त फ्लैट्स के लिए 'पहले आएं, पहले पाये योजना' लागू कर रखी है. कोई भी ग्राहक इसका लाभ उठा सकता है. दूसरे चरण में 35 फ्लैट्स की बिक्री आवास विक्रय शिविर के अंतिम दिन अवध विहार योजना के सरयू, गोमती, नन्दिनी एवं गंगोत्री एन्क्लेव के 34 फ्लैट्स तथा राजाजीपुरम के मुन्नु खेड़ा के 01 फ्लैट्स मिलाकर कुल 35 फ्लैट्स की बिक्री हुई.
इनका कुल मूल्य 528.55 लाख रुपया है. ग्राहकों की क्रय क्षमता के अनुरूप सरयू और गोमती एन्क्लेव के वन बीएचके फ्लैटों के बिक्री में वृद्धि हुई है. शिविर के प्रथम चरण (7 से 12 नवम्बर,2020) में कुल मूल्य 731.87 लाख धनराशि के फ्लैट की बिक्री हुई. वहीं द्वितीय चरण (17 से 21 नवम्बर 2020) में कुल मूल्य 1269.84 लाख धनराशि के फ्लैट्स की बिक्री हुई.
लखनऊ में परिषद की वृन्दावन योजना के कैलाश, अरावली, हिमालय और एवरेस्ट, अवध विहार योजना के मंदाकिनी, गंगोत्री, भागीरथी, नंदिनी राप्ती, वरूना, गोमती, सरयू अलकनंदा तथा राजाजीपुरम के मुन्नू खेड़ा और बीबी खेड़ा के फ्लैट्स के लिए 'पहले आएं, पहले पाएं' योजना के अन्तर्गत आकर्षक छूट के साथ विक्रय का अन्तिम दिन था.