ETV Bharat / state

लखनऊ हाईकोर्ट ने खारिज की एक्सरे टेक्निशियन की चयन सूची को चुनौती देने वाली याचिका

लखनऊ हाईकोर्ट(Lucknow High Cour) ने एक्सरे टेक्निशियन की चयन सूची को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. वर्ष 2016 की चयन सूची को निरस्त करने की मांग की थी.

etv bharat
लखनऊ हाईकोर्ट
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:23 PM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक्सरे टेक्निशियन के पदों के लिए वर्ष 2016 की जारी चयन सूची को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. न्यायालय ने पाया कि चयन प्रक्रिया में नियमों का पालन न करने का दावा सही नहीं है.

यह निर्णय न्यायमूर्ति रजनीश कुमार(Justice Rajnish Kumar) की एकल पीठ ने आशीष पांडेय व 16 अन्य की ओर से दाखिल सेवा संबंधी याचिका पर पारित किया. याचियों ने 17 मई 2016 को जारी चयन सूची को चुनौती देते हुए कहा था कि उक्त चयन प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया और साक्षात्कार भी जल्दबाजी में किए गए.

कहा गया कि 6 मई 2016 से 14 मई 2016 के बीच में साक्षात्कार किए गए और 17 मई 2016 को परिणाम घोषित कर दिया गया. दलील दी गई कि 1 जून 2016 को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए, जबकि राज्य सरकार ने साक्षात्कार के मार्क्स को 10 जून 2016 को मंजूरी दी.

पढ़ेंः सोनभद्र में कोर्ट ने 8 साल बाद दुष्कर्म के आरोपियों को सुनाई सजा

वहीं, याचिका का विरोध करते हुए, राज्य सरकार और UPSSSC की ओर से दलील दी गई कि साक्षात्कार के अधिकतम मार्क्स 3 फरवरी 2016 को ही ते कर लिए गए थे और 5 फरवरी 2016 को सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया गया था. कहा गया कि सरकार ने भले ही 10 जून 2016 को मंजूरी दी थी, लेकिन प्रावधान के मुताबिक सरकार के अग्रिम मंजूरी की आवश्यकता नहीं है.

न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पारित अपने निर्णय में कहा कि याचियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया था. लेकिन प्रक्रिया का कोई विरोध दर्ज नहीं कराया था. ऐसे में असफल होने के पश्चात वे चयन सूची को चुनौती नहीं दे सकते.

पढ़ेंः हंगामे के बाद यूपी विधानसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक्सरे टेक्निशियन के पदों के लिए वर्ष 2016 की जारी चयन सूची को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. न्यायालय ने पाया कि चयन प्रक्रिया में नियमों का पालन न करने का दावा सही नहीं है.

यह निर्णय न्यायमूर्ति रजनीश कुमार(Justice Rajnish Kumar) की एकल पीठ ने आशीष पांडेय व 16 अन्य की ओर से दाखिल सेवा संबंधी याचिका पर पारित किया. याचियों ने 17 मई 2016 को जारी चयन सूची को चुनौती देते हुए कहा था कि उक्त चयन प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया और साक्षात्कार भी जल्दबाजी में किए गए.

कहा गया कि 6 मई 2016 से 14 मई 2016 के बीच में साक्षात्कार किए गए और 17 मई 2016 को परिणाम घोषित कर दिया गया. दलील दी गई कि 1 जून 2016 को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए, जबकि राज्य सरकार ने साक्षात्कार के मार्क्स को 10 जून 2016 को मंजूरी दी.

पढ़ेंः सोनभद्र में कोर्ट ने 8 साल बाद दुष्कर्म के आरोपियों को सुनाई सजा

वहीं, याचिका का विरोध करते हुए, राज्य सरकार और UPSSSC की ओर से दलील दी गई कि साक्षात्कार के अधिकतम मार्क्स 3 फरवरी 2016 को ही ते कर लिए गए थे और 5 फरवरी 2016 को सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया गया था. कहा गया कि सरकार ने भले ही 10 जून 2016 को मंजूरी दी थी, लेकिन प्रावधान के मुताबिक सरकार के अग्रिम मंजूरी की आवश्यकता नहीं है.

न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पारित अपने निर्णय में कहा कि याचियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया था. लेकिन प्रक्रिया का कोई विरोध दर्ज नहीं कराया था. ऐसे में असफल होने के पश्चात वे चयन सूची को चुनौती नहीं दे सकते.

पढ़ेंः हंगामे के बाद यूपी विधानसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.