लखनऊ: राजधानी में कंप्यूटर कोचिंग चलाने वाले एक युवक ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक लाख रुपये ऐंठ लिए. पैसे लेने के बाद आरोपी कोचिंग बंदकर फरार हो गया. पीड़ित की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया.
हुसैनगंज के छितवापुर निवासी कोमल रावत के मुताबिक, कानपुर के जाजमऊ आनंद नगर निवासी शफात अली की हुसैनगंज में एएस अकादमी कम्प्यूटर कोचिंग थी. शफात अली ने कोचिंग में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया. उसने बताया था कि यह कोचिंग सरकार से जुड़ी हुई है. सरकार द्वारा कोचिंग के लिए कुछ पद निकाले गए हैं. एक लाख रुपये खर्च करो तो नौकरी लग जाएगी. उसकी बातों में आकर एक लाख रुपये दे दिए. भरोसे में लेने के लिए आरोपी ने चेक भी दे दिया कि नौकरी न लग पाए तो पैसे निकाल लेना. पैसे देने के बाद वह नौकरी के लिए कुछ दिन और इंतजार करने की बात कहकर टालमटोल करने लगा. इसी बीच कोचिंग सेंटर बंद कर आरोपी भाग निकला. बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया. इसके बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया.
इंस्पेक्टर हुसैनगंज श्याम सिंह के मुताबिक, कंप्यूटर कोचिंग चलाने वाले एक युवक द्वारा सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठे जाने का मामला सामने आया है. जालसाज अपना कोचिंग सेंटर बंद कर फरार हो गया. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर तीन लाख की ठगी की मेनका गांधी ने खोली पोल, कहा जेल जाएगा खिलाड़ी बाबू