ETV Bharat / state

चुनाव से पहले लोगों ने 'रोड नहीं, तो वोट नहीं' का लगाया बैनर, जानें राजधानी के किस इलाके के लोग हैं नाराज

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव स्थित फैजुल्लागंज के लोग कच्ची सड़कों के विरोध में आज सड़कों पर उतर आए. इन लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगा दिया. बता दें कि फैजुल्लागंज स्थित कॉलोनी की सड़कें कच्ची हैं जिससे वहां के लोग स्थानीय प्रतिनिधि से नाराज हैं.

रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर
रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:58 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव स्थित फैजुल्लागंज के लोग कच्ची सड़कों के विरोध में गुरुवार को सड़कों पर उतर आए. फैजुल्लागंज के कृष्ण लोक कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगा दिया.

वहीं, दर्जनों लोगों ने एक जगह इकट्ठे होकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि राजधानी के फैजुल्लागंज में अभी भी सड़के कच्ची हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके प्रतिनिधि मोहल्ले की दुर्दशा पर ध्यान नहीं देते हैं. इसकी वजह से कई सालों से सड़कों का निर्माण नहीं किया गया. इसे लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराजगी जाहिर करते हुए लोग सड़क पर उतर आए.

रोड नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ जाहिर किया विरोध

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कच्ची सड़कों को पक्की में तब्दील करने के दावे जरूर किए हैं लेकिन उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के फैजुल्लागंज, केशव नगर व मड़ियांव की कई सड़कें आज भी कच्ची हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार मौजूदा विधायक डॉ. नीरज बोरा शिकायतें की. इसके बावजूद समस्याएं जस की तस बनी रहीं. समस्याओं का निराकरण न होने पर अंत में स्थानीय लोगों द्वारा आज 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगाकर नाराजगी जाहिर की गई. बता दें कि आगामी चुनावी हलचल को देखते हुए फैजुल्लागंज के कृष्ण लोक कॉलोनी के लोगों ने मुख्य रोड बैनर लगाकर विरोध किया.


यह भी पढ़ें - आज कानून का है राज, बीजेपी प्रदेश की आवश्यकता है : सीएम योगी


फैजुल्लागंज के स्थानीय निवासी रवि, शिव शंकर, राकेश, रामविलास, सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि यहां पर कच्ची सड़कें सालों से जस की तस हैं. इनके बीचो-बीच सीवर लाइन भी बिछाई गयी है. इससे सीवर का पानी कच्ची सड़कों के बीच बहता रहता है और लोगों को इस रास्ते से निकलने में कठिनाई होती है. कई बार विधायक व पार्षद से शिकायत की गई है लेकिन समस्या का हल नहीं निकला.

वहीं, वर्तमान पार्षद जगलाल यादव से मामले को लेकर बात की गई. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर बजट आया है. इसमें फैजुल्लागंज की 52 सड़कों का निर्माण होना है. कहा कि बाकी सड़कों के लिए प्रस्ताव भेजकर बजट उपलब्ध कराने के बाद पक्की सड़क बनवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव स्थित फैजुल्लागंज के लोग कच्ची सड़कों के विरोध में गुरुवार को सड़कों पर उतर आए. फैजुल्लागंज के कृष्ण लोक कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगा दिया.

वहीं, दर्जनों लोगों ने एक जगह इकट्ठे होकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि राजधानी के फैजुल्लागंज में अभी भी सड़के कच्ची हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके प्रतिनिधि मोहल्ले की दुर्दशा पर ध्यान नहीं देते हैं. इसकी वजह से कई सालों से सड़कों का निर्माण नहीं किया गया. इसे लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराजगी जाहिर करते हुए लोग सड़क पर उतर आए.

रोड नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ जाहिर किया विरोध

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कच्ची सड़कों को पक्की में तब्दील करने के दावे जरूर किए हैं लेकिन उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के फैजुल्लागंज, केशव नगर व मड़ियांव की कई सड़कें आज भी कच्ची हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार मौजूदा विधायक डॉ. नीरज बोरा शिकायतें की. इसके बावजूद समस्याएं जस की तस बनी रहीं. समस्याओं का निराकरण न होने पर अंत में स्थानीय लोगों द्वारा आज 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगाकर नाराजगी जाहिर की गई. बता दें कि आगामी चुनावी हलचल को देखते हुए फैजुल्लागंज के कृष्ण लोक कॉलोनी के लोगों ने मुख्य रोड बैनर लगाकर विरोध किया.


यह भी पढ़ें - आज कानून का है राज, बीजेपी प्रदेश की आवश्यकता है : सीएम योगी


फैजुल्लागंज के स्थानीय निवासी रवि, शिव शंकर, राकेश, रामविलास, सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि यहां पर कच्ची सड़कें सालों से जस की तस हैं. इनके बीचो-बीच सीवर लाइन भी बिछाई गयी है. इससे सीवर का पानी कच्ची सड़कों के बीच बहता रहता है और लोगों को इस रास्ते से निकलने में कठिनाई होती है. कई बार विधायक व पार्षद से शिकायत की गई है लेकिन समस्या का हल नहीं निकला.

वहीं, वर्तमान पार्षद जगलाल यादव से मामले को लेकर बात की गई. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर बजट आया है. इसमें फैजुल्लागंज की 52 सड़कों का निर्माण होना है. कहा कि बाकी सड़कों के लिए प्रस्ताव भेजकर बजट उपलब्ध कराने के बाद पक्की सड़क बनवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.